Chana rate today: भारत में चने का भाव तेजी आई है। चना का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल तक बिका है भारत में चने का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है चना एक रबि फसल है इसकी खेती में पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है इसी कारण पानी की कमी होने वाले इलाकों में भी इसकी खेती की जा सकती है ।
भारत में मुख्य चना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र है इस साल चने की फसल की अच्छी पैदावार होने की से किसानो को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है । चुने का न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी में चने का भाव दोनों लगभग समान ही चल रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों से चने के भाव में तेजी हुई है ,चने ₹6000 तक बीके है।
वर्ष 2023 के लिए चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5300 ₹ प्रति क्विंटल है।सरकार द्वारा घोषित msp का मतलब यह है कि जो किसान सरकारी रेट के हिसाब से मंडी में अपना चना बेचना चाहते हैं। उनको प्रति क्विंटल ₹5320 मिलेंगे। पिछले साल भी चने की कीमत ₹4800 प्रति क्विटंल थी। फिलहाल चने के मूल्य में तेजी आई है चने 6990 रूपए प्रति क्विटंल तक पहुंच गया। जिन किसानों ने चने का स्टॉक किया है उन्हें इस साल अच्छा मुनाफा मिलेगा।
अलग-अलग राज्यों की मंडी में चने का आज का भाव
1.इंदौर – 4690रु प्रति क्विंटल ।
2.झांसी – 4900 रु प्रति क्विंटल ।
3.उज्जैन–4730 रु प्रति क्विंटल।
4.बरेली( up) – 5760 रु प्रति क्विंटल ।
- सहारनपुर की मंडी(up) –5650 रु प्रति क्विंटल ।
6.नागपुर महाराष्ट्र – 4580 रु प्रति क्विंटल ।
7.मुंबई – 5510 रु प्रति क्विंटल ।
8.बीकानेर –4570 रु प्रति क्विंटल ।
9.कोटा – 5000 रु प्रति क्विंटल ।

