खाद बीज की दुकान लगाकर कमाएं लाखों रूपए, देखिए दुकान खोलने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए, पूरी जानकारी

4 Min Read
खबर शेयर करें

Khad Beej Ki Dukan: जैसे की आपको पता ही है की खेती के साथ किसान कई व्यवसायों को करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खेती में ज्यादातर खाद और बीज (krushi kendra) का उपयोग किया जाता है।और इस खाद और बीज स्टोर (krushi kendry Store) की शुरुआत करना भी किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प बन रहा है। इससे किसान घर बैठे ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।इस आर्टिकल में हम आपको खाद-बीज स्टोर खोलने के लिए license कैसे प्राप्त किया जा सकता है और आप इस स्टोर कैसे लाखों की कमाई कर सकते है सभी जानकारी हम आपको देंगे।

खाद-बीज स्टोर खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस

सबसे पहले आपके पास खाद और बीज स्टोर (Fertilizer & Seed Store) खोलने के लिए license की जरुरत पड़ेगी। यह सरकार का नियम है ताकि इस स्टोर को आप व्यावसायिक रूप से इस काम को कर सकें।अगर आप लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है और लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।अगर आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो, वे अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या जिला कृषि कार्यालय में जाना होगा।

वहापर आपको जरुरी फॉर्म मिलेगा जिसे आपको सही तरीके से भरना होगा, और फिर आपको उसे सबमिट करना होगा। यह आसान तरीका है।फॉर्म सबमिट होने के बाद, विभाग को 24 दिनों के अंदर आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करके लाइसेंस जारी करना होता है।

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

अगर आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो, वे कृषि विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड रजिस्टर करना होगा।अब आपको उस वेब साइट पर एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर सबमिट करना होगा। यह ध्यान पूर्वक भरे। और सबमिट कर दे।सभी आवश्यक Document की जानकारी देने के बाद, आवेदन को सबमिट करने के बाद Hard Copy को निकालकर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगी।यह सभी प्रक्रिया होने के बाद विभाग द्वारा आवेदन लाइसेंस जारी किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।

खाद-बीज स्टोर के लाभ (Benefits of Fertilizer-Seed Store)

खाद-बीज स्टोर खोलने से किसान अपने क्षेत्र में खाद और बीजों की supply करके आप अच्छी मोटी कमाई कर सकते है यानि हर महीने आप लाखो रुपये कमा सकते है।पहले कोई भी इंसान अपना खाद व बीज भंडार सुरु कर लेता था लेकिन आज के समय मे कृषि व किसान कल्याण विभाग ने एक नोटिस जारी कर दिया जाया है।जिसमें पेस्टिसाइड, खाद व बीज भंडार खोलने के लिए व बेचने के लिए 12वी के बाद आपके पास कृषि विभाग से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है तभी जाकर आप खाद व बीज भंडार खोल सकते है।साथ ही यदि आपके पास के मिस्ट्री में BSC हो या फिर Agriculture में Graduate हो तो आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। 2017 अधिनियम के तहत कृषि व किसान कल्याण विभाग से सम्बंधित डिग्री का होना बहुत जरूरी है।अगर आपकी पढ़ाई का उम्र निकल गई है तो ऐसे में काम करने का 10 वर्ष का अनुभव होना बेहद जरूरी है नही तो आपके फर्म व शॉप के प्रति कानूनी कार्यवाही हो सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।