Wheat Rate: गेहूं की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,3100 पार कर रहा कारोबार, देखें सभी मंडियों के ताजा भाव

3 Min Read
खबर शेयर करें

Wheat Rate Report: देश में लगातार गेहूं के स्टॉक में कमी को देखते हुए देश भर की प्रमुख मंडियों में गेहूं की खरीदी बढ़ने लगी है। पिछले 1 महीने से गेहूं के भाव 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2890 रूपए प्रति क्विंटल तक चल रहें थे वहीं गेहूं के स्टॉक में कमी की संभावना को देखते हुए अचानक से गेहूं के भाव ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्तमान में गेहूं 3100 रूपए प्रति क्विंटल के पार कारोबार कर रहे हैं। मुख्य रूप से मिल क्वालिटी के गेहूं की खरीद में भारी तेजी देखने को मिली है। इसी कारण गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

गेहूं की कीमतों में तेजी: शुक्रवार को दिल्ली लारेंस रोड पर राजस्थान लाइन के गेहूं का भाव 3100 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। गुजरात की मंडियों में मिल क्वालिटी गेहूं 2800 से 3130 तक बिक रहा है। कोलकाता के बाजार में गेहूं 3200 रूपए प्रति क्विंटल के पार कारोबार कर रहे हैं। गेहूं के भाव में तेजी आने के कारण गेहूं और सूजी के भाव में करीब 35 रूपए प्रति किलो तक की तेजी देखने को मिली है। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में मिल क्वालिटी के गेहूं 3100 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 3200 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं।

Wheat Rate Today: केंद्र सरकार द्वारा अभी तक केंद्रीय पूल से खुले बाजार में बिक्री को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। जानकारों का कहना है कि इस साल पहली जनवरी को केंद्रीय पूल में 171.7 लाख टन गेहूं का भंडार था, जो कि आवश्यक भंडार से लगभग 25 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सरकार केंद्रीय पूल के स्टॉक को छेड़ने से हिचकिचा रही है, क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली फसल के भाव भी एमएसपी से उपर बने रह सकते हैं और सरकारी खरीद कमजोर रह सकती है। नई फसल आने में लगभग लगभग ढाई माह का समय बाकी है और इस अवधि में सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया तो गेहूं की कीमतें और तेज हो सकती है।

Source by – mandibhavhariyana.com


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।