ये है दुनिया का सबसे महंगा भैंसा, कीमत है 81 करोड़ से ज्यादा

3 Min Read
खबर शेयर करें

दुनिया के सबसे महंगे भैंसे का नाम है होरिज़ोन. यह साउथ अफ्रिका में है. इसके सिंघों की लंबाई 56 इंच है. जबकि आम भैंसों के सिंघों की लंबाई मुश्किल से 35 से 40 इंच ही होती है.

जब हम किसानों की बात करते हैं तो उसमें उनके द्वारा पाले जा रहे जानवर भी आ जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताएंगे जिसे दुनिया का सबसे महंगा भैंसा कहा जाता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने में 100 से ज्यादा ऑडी कार खरीद लेंगे. सबसे बड़ी बात कि इस भैंसे को कोई आम किसान रख भी नहीं सकता. इसके लिए किसान का भी अमीर होना जरूरी है, इसके पीछे का कारण है इस भैंसे की खुराक. यह भैंसा ऐसे ही इतना महंगा नहीं है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा भैंसा भी कहा जाता है. तो चलिए आपको इस खास भैंसे के बारे में बताते हैं.

कैसा है दुनिया का सबसे महंगा भैंसा

अपनी खेती की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे भैंसे का नाम है होरिज़ोन. यह साउथ अफ्रिका में है. इसके सिंघों की लंबाई 56 इंच है. जबकि आम भैंसों के सिंघों की लंबाई मुश्किल से 35 से 40 इंच ही होती है. इसके सिंघों की लंबाई से आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह भैंसा कितना बड़ा होगा. इस भैंसे के जरिए इसे पालने वाला किसान हर साल करोड़ों रुपये कमाता है. दरअसल, हर किसान चाहता है कि उसके घर में इसी जीन की भैंस हो और इसके लिए इस भैंसे के शुक्राणुओं को दुनिया भर के किसान अपनी भैंसों के गर्भ में प्लांट कराते हैं. होरिजोन के मालिक इसी का चार्ज करते हैं.

भारत का सबसे महंगा भैंसा कौन सा है?

भारत का सबसे महंगा भैंसा भीम है. इस भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपये है, इसके मालिक अरविंद जांगिड़ हैं. इसका वजन लगभग 1500 किलो है. अरविंद जांगिड़ मीडिया से बताते हैं कि वह इसे अपने बेटे की तरह पालते हैं और खाने में इसे हर रोज एक किलो घी, 15 लीटर दूध और काजू बादाम खिलाते हैं. हालांकि, इससे पहले भारत के सबसे दमदार भैंसे का खिताब सुल्तान के पास था, लेकिन कुछ समय पहले हार्ट अटैक से सुल्तान की मौत हो गई और फिर भारत का सबसे दमदार भैंसा बन गया भीम. 


खबर शेयर करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।