Kisan News: इस खेती में एक बार लगाए पैसा और कमाए 10 साल तक लाखो रूपये, देखे पूरी जानकारी

5 Min Read
खबर शेयर करें

Kheti News: इस खेती में एक बार लगाए पैसा और कमाए 10 साल तक लाखो रूपये, देखे पूरी जानकारी, आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं. इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना यानी 50 हजार रुपये मंथली तक कमा सकते हैं.

अच्छी कमाई के लिए सहजन की खेती बढ़िया ऑप्शन

आजकल हेल्थ पर लोगों का ज्यादा फोकस है. यही वजह है कि ऑर्गेनिक फार्मिंग को काफी गति मिली है. अगर आप भी कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो फार्मिंग की तरफ रुख कर सकते हैं. सहजन की खेती (Sahjan farming) इसके लिए अच्छा ऑप्शन है. सबसे बड़ी वजहों की बात करें तो पहती तो ये कि सजहन में हेल्थ से जुड़े कई गुण मौजूद हैं और दूसरी ये कि इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं. इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना यानी 50 हजार रुपये मंथली तक कमा सकते हैं.

मार्केट में भी रहती है डिमांड

सहजन एक औषधीय पौधा भी है. ऐसे पौधों की खेती के साथ इसकी मार्केटिंग और निर्यात भी करना आसान हो गया है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सही तरीके से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की काफी डिमांड रहती है. सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) कहा जाता है. इसका वैज्ञानि‍क नाम मोरिंगा ओलीफेरा है.

सहजन की खेती करने की फुल जानकारी

  1. सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है. कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद 4 साल तक फिर से बुवाई नहीं करनी पड़ती है. इसकी खेती करने के 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान 1 लाख रुपये कमा सकते हैं.
  2. इस बिजनेस के लिए आपको बहुत ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं है. इसकी खेती में पानी की बहुत जरूरत नहीं होती और रखरखाव भी कम करना पड़ता है.
  3. सहजन के पौधे लगाने से पहले खेत की अच्छे से जुताई कर खरपतवार नष्ट कर दें. 2.5 x 2.5 मीटर की दूरी पर 45 x 45 x 45 सेंमी. तक गहरे गड्डे तैयार कर लें. गड्डो को भरने के लिए मिट्टी के साथ 10 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद का मिश्रण तैयार कर लें.
  4. अगर आप सहजन की खेती में सिंचाई टपका विधि से करेंगे तो पानी की बहुत बचत होगी. हां, टपका विधि से सिंचाई करने के लिए आपको अतिरिक्‍त खर्च जरूर करना होगा.
  5. इसकी खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी की जा सकती है. ऐसी जमीन पर पानी का तालाब बनवाकर आप टपका विधि से सहजन की खेती कर सकते हैं.
  6. पौधे लगाने से पहले गड्डों में गोबर की खाद या कंपोस्‍ट जरूर डालें. अपनी मिट्टी की जांच भी करवाएं ताकि जमीन में पोषक तत्‍वों की कमी का पता चल सके.
  7. इसका पौधा गर्म इलाकों में आसानी से फल-फूल सकता है. इसको ज्‍यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती. सर्द इलाकों में इसकी खेती बहुत प्रॉफिट टेबल नहीं हो पाती, क्‍योंकि इसका फूल खि‍लने के लि‍ए 25 से 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है.
  8. यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है. पहले साल के बाद साल में 2 बार उत्‍पादन होता है और आम तौर पर एक पेड़ 10 साल तक अच्‍छा उत्‍पादन करता है. इसकी प्रमुख कि‍स्‍में हैं कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2

सहजन की खेती की खेती से कितनी होगी कमाई

एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लग सकते हैं. एक एकड़ में सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50 से 60 हजार रुपये आएगा. सहजन की सिर्फ पत्तियां बेचकर आप सालाना 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं सहजन का उत्पादन करने पर आप सालना 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

like To Read:-

*E-Shram Card Payment: ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में पैसे आना शुरू, सूची में अपना नाम देखें

*2-3 लाख की कमाई ,इलायची की खेती कराएगी मोटा मुनाफा,1 हेक्टर में होती है

*किसान मौका ना छोड़े अपनी जमीन पर बनवाएं तालाब, सरकार करेगी मदद, मछली पालन से भी होगा मुनाफा


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।