Wheat Rates 2023: गेहूं के भाव में आने लगीं हैं गिरावट, देखिए आज के ताजा गेहूं मंडी भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

सरकार की तरफ से लगाए गए स्टॉक लिमिट, निर्यात प्रतिबंध, और खुले में गेहू की बिक्री के बाद गेहू के भाव भी निचे आने लगे है गेहू भाव घटकर समान्य स्तर पर आ चुके है आने वाले कुछ दिनों के दौरान गेहू के भाव में और भी गिरावट देखने के लिए मिल सकती है आज मंडियों में गेहू के भाव में क्या हलचल रही है उसकी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाले है तो आइये जानते है आज मंडियों में गेहू का क्या रुख रहा है

मंडियों में गेहू के अधिकतम भाव

मंडियों में गेहू के भाव लगभग कमजोर हो रहे है दिल्ली में गेहू का भाव 2450 रु प्रति क्विंटल , अलवर में गेहू 2300 रु प्रति क्विंटल का रहा है जबकि हरियाणा की सिरसा मंडी में गेहू का भाव 2160 रु , कानपूर में गेहू का भाव 2350 रु प्रति क्विंटल का रहा है जबकि बैतूल मंडी में गेहू 2270 रु प्रति क्विंटल का नेट भाव रहा है उदयपुर में गेहू मिल डिलीवरी भाव 2300 रु , जयपुर में मिल डिलीवरी 2380 रु प्रति क्विंटल का है जबकि गंगानगर में गेहू का भाव 2270 रु प्रति क्विंटल , बीकानेर में गेहू 2300 रु प्रति क्विंटल अधिकतम रहा है बस्ती मंडी में गेहू 2280 रु , सलोन में गेहू 2300 रु, कलिकपाल में गेहू 2430 रु , मथुरा में गेहू 2250 रु इंदौर मार्किट में गेहू लोकवन का भाव 2500 रु अधितम रहा है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।