मध्यप्रदेश में धमाकेदार बारिश: तूफानी बारिश ने इन जिलों को किया जलमग्न,इन जिलों में गिरे ओले, देखें मौसम रिपोर्ट

3 Min Read
खबर शेयर करें

आज के मौसम समाचार: मध्य प्रदेश में आज मानसून की बारिश के चलते कई जिलों में भयानक बारिश देखने को मिली है।‌ मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम में अपना भयानक रूप दिखाते हुए कई जिलों की भूमि को जलमग्न कर दिया है। मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को दोपहर तक कड़कती धूप के बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी तूफान के साथ धमाकेदार बारिश हुई। ‌मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ओले की बारिश भी देखने को मिली है। मध्य प्रदेश के इन जिलों में जोरदार बारिश हुई है। चलिए देखते हैं आज की ताजा मौसम रिपोर्ट..

किसानों के खेत बन गए तालाब

Mosam samachar: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में बुधवार को तेज बारिश हुई थी मूसलाधार बारिश में किसानों के खेतों को तालाब बना दिया है। मध्य प्रदेश में मानसून का आगमन कुछ दिनों पहले ही हुआ है लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश में इतनी तेज बारिश देखने को नहीं मिली है। बुधवार को मौसम ने अपना प्रकोप बताते हुए मध्य प्रदेश में कई जिलों में किसानों के खेतों को तालाब बना दिया। किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन की बुवाई कर दी है। कई जिलों में किसानों के खेतों में सोयाबीन और अन्य फसलें बाहर आ चुके हैं लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसानों को चिंता है कि खेतों में फसल को खराब ना कर दे।

इन जिलों में हुई जोरदार बारिश

Mosam Alert: मौसम विभाग ने रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश के करीब आधे से अधिक जिलों में एक साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, धार, इंदौर, ग्वालियर से लेकर अनूपपुर के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश का दौर लगातार शाम तक जारी रहा और कई जिलों में मौसम विभाग में पूरी रात बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि माहौल ठंडा होने की वजह से कल भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है वहीं कई जिलों में मौसम खुला रह सकता है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।