Wheat Rates: गेहूं के भाव में लगातार बन रहीं तेजी,यह क्वालिटी बिक रही 3000 रूपए प्रति क्विंटल पार

4 Min Read
खबर शेयर करें

Wheat Mandi Bhav Today: गेहूं के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं की दैनिक आवक में लगातार हो रही कमी और गेहूं की मांग बढ़ने की वजह से गेहूं के भाव में अचानक भारी तेजी देखीं गई है और गेहूं की कीमतों ने अचानक लंबी छलांग मारी है। गेहूं के भाव की पिछले 7 दिनों की रिपोर्ट देखीं जाएं तो गेहूं के भाव में सप्ताह की शुरुआत में तेजी दर्ज की गई थी लेकिन पिछले दो दिनों से गेहूं के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली थीं लेकिन गेहूं के भाव में दोबारा धमाकेदार तेजी देखने को मिली है। चलिए नजर डालते हैं आज के गेहूं मंडी भाव और गेहूं के आने वाले समय पर…

गेहूं की यह क्वालिटी बिक रही 4000 रूपए प्रति क्विंटल

गेहूं मंडी भाव 2023: गेहूं के भाव में लगातार आ रही तेजी से किसान बड़ी मात्रा में अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। इस वर्ष किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं देने में अधिक रूचि नहीं दिखाई है क्योंकि बाजार में किसानों को समर्थन मूल्य से भी अधिक भाव गेहूं के मिल रहें थे। वहीं वर्तमान में भी किसानों को गेहूं के अच्छे भाव मिल रहें हैं। गेहूं की शरबती क्वालिटी के भाव ने तो मानो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। मध्यप्रदेश में पैदा होने वाले शरबती गेहूं अपनी चमक के कारण सभी और छा रहें हैं और करीब 3500 रूपए प्रति क्विंटल पर अपना व्यापार कर रहे हैं। जो किसान शरबती गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे हैं उन्हें गेहूं के रिकॉर्ड तोड़ भाव देखने को मिल रहें हैं।

गेहूं के भाव वर्तमान में कहां कर रहे हैं कारोबार

गेहूं के भाव: गेहूं के वर्तमान भाव की बात की जाए तो मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव 1900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2700 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहें हैं वहीं मध्यप्रदेश के शरबती गेहूं के भाव की बात की जाए तो शरबती गेहूं के भाव 2900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 3500 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहें हैं। मध्यप्रदेश की खातेगांव मंडी में आज गेहूं के भाव में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। खातेगांव मंडी में गेहूं की अच्छी क्वालिटी के भाव 3475 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिलें हैं।

गेहूं के भाव आने वाले समय में कहां तक रहेंगे

गेहूं का भविष्य 2023: गेहूं के भाव का भविष्य देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में गेहूं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इधर सरकार द्वारा लगातार गेहूं के भाव कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार अगर गेहूं के निर्यात को परिवर्तित करती है तों गेहूं के भाव में आने वाले समय में और भी उछाल देखा जा सकता है। हालांकि वर्तमान में तों गेहूं के भाव में स्थिरता देखने को मिल सकती है। हमारे द्वारा किसानों को सटीक जानकारी दी जाती है और देश की शान हमारे किसान भाइयों को धोखाधड़ी से बचाया जाता है। अगर आप रोजाना सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

आज के ताजा गेहूं मंडी भाव ( Wheat Mandi Rates today )

बाजरा (हरियाणा) 2050 से 3010/-
गेंहू (हरियाणा) 1680 से 2310/-
मक्का (हरियाणा) 2229/-
ज्वार (हरियाणा) 2290/-
जौ (हरियाणा) 2600 से 2610/-
धान/ चावल- 1121 (हरियाणा) 4660/-
बाजरा (राजस्थान) 1700 से 2280/-
जौ (राजस्थान) 1920 से 2100/-
गेंहू (राजस्थान) 1900 से 2200/-
ज्वार (राजस्थान) 2000 से 4850/-
मक्का (राजस्थान) 2000 से 2450/-
धान/ चावल (राजस्थान) 3500/-
गेंहू (उत्तर प्रदेश) 2300/-
मक्का (उत्तर प्रदेश) 1980/-
बाजरा (उत्तर प्रदेश) 2040/-
ज्वार (उत्तर प्रदेश) 2750/-
जौ (उत्तर प्रदेश) 2125/-
गेंहू शरबती (उत्तर प्रदेश) 3410/-


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।