नई दिल्लीः भारत के अधिकतर इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी खराब चल रहा है, जिससे जगह-जगह बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बीते दिन बारिश होने से कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
दक्षिण भारत के ताम हिस्सों में सुबह बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने आईएमडी ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। यहां अगले तीन दिन यानी 18 सितंबर तक बिजली की चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
इसके साथ ही मराठवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सितंबर तक बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी कर दी है। मध्य महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में अगले दो दिन यानी 17 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई है।
यहां भी होगी झमाझम वर्षा
आईएमडी के अनुसार, कोंकण और गोवा के तमाम इलाकों में में 16 और 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार के तमाम इलाकों में 17 सितंबर तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में भी 16 सितंबर तक बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 16 सितंबर तक भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।

