Weather Alert: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों पर बारिश का जाल,24 घंटे में होंगी जोरदार बारिश

Weather Update: इन दिनों देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है। जहां राजधानी दिल्ली में कल उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया था, वहीं यूपी में मानसून ने एक बार फिर करवट ले ली है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने से लोगों को राहत मिली हैं। मगर, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ है। मध्य प्रदेश (MP Weather) की बात करें तो पिछले 3- 4 दिन से राज्य में बारिश देखने को मिल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश फसलों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए येल्लो अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो आईये आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में कहां – कहां किन राज्यों में कब होगी बारिश:-

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बीते दिनों सोमवार को बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को बारिश के आसार हैं। इसके अलावा 13 से 17 सितंबर तक रोज बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, 10 और 11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश देखने को मिल सकती है। भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 सितंबर को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 15 सितंबर तक मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। 15 सितंबर तक प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश की हल्की बौछारें कहीं कहीं गिर सकती है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने वाला है। ऐसा लगता है कि अब हिमाचल में मॉनसून अब कमजोर पड़ गया है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love