Tractor Subsidy Yojana: इन किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही 3 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

3 Min Read
खबर शेयर करें

ट्रैक्टर पर सब्सिडी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। एसबी 89 योजना के तहत गरीब किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 3 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 35 एचपी से अधिक क्षमता के ट्रैक्टरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में आवेदन करने वाले किसानों की सूची हाल ही में जारी की गई है। इन चयनित किसानों को 3 लाख रुपए की ट्रैक्टर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। किसान सरकार द्वारा तय की गई पैनल एजेंसी से अपनी पसंद के अनुसार ट्रैक्टर की खरीदारी कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने वाले अन्य किसानों की सूची भी जल्दी जारी होगी। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ट्रैक्टर सब्सिडी से जुड़ी सरकार की महत्वपूर्ण योजना एसबी 89 योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए एसबी 89 योजना के तहत सब्सिडी (Tractor Subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों और समूहों को 35 एचपी से ऊपर का नया ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार की इस योजना के तहत योग्य किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो अधिकतम 3 लाख रुपये तक हो सकती है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले के किसानों को 30 ट्रैक्टर देने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

पानीपत के इन किसानों का हुआ ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए चयन

हरियाणा राज्य सरकार की इस योजना के तहत पानीपत जिले के 25 किसानों का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया। सरकार की इस योजना का लाभ पानीपत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को मिलेगा। सूची में फूलवती उझा, धर्मपाल नवादा, अनिता नामुंडा, जसमेर दीवाना, पवन बड़ौली, भूपसिंह कवी, अजीत कवी, महावीर महदनीपुर थराना, सोमनाथ दरियापुर, मुकेश सिवाह, भूपेंद्र बापौली, सूरजभान आसन कलां, अंकुश उरलाना कलां, राजरानी नामुंडा, साहिल कवी, वेदपाल ग्वालड़ा, सतनारायण कवी, सुभाष उरलाना कलां, राकेश कुमार दरियापुर, गोविंद बाल जाटान, रवींद्र भलौर, महासिंह कुराना, किशनचंद रजापुर, विनोद उग्राखेड़ी व राजकुमार बुड़शाम के नाम शामिल है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।