Solar Pump Subsidy : किसानों को सोलर पंप पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस प्रकार उठाएं योजना का लाभ 

4 Min Read
खबर शेयर करें

आपको बता देकि आने वाले समय में Solar Water Pump का इस्तेमाल बढ़ेगा. इसी के साथ बाजार में Solar Water Pump बनाने वाली कंपनियां भी आपको मार्किट में देखने को मिलेगी। इसकी दो मुख्य वजह है। पहली, डीजल की बढ़ती कीमतें। दूसरी वजह, Solar Water Pump को केंद्र सरकार ने PM-KUSUM Scheme में बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे देखते हुए आने वाले समय में solar water pump business और इस्तेमाल बढ़ता दिख रहा है। इस तकनीक में कई कंपनियां उतर गई हैं जिनका ध्यान ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपनी ओर आकर्षित करना है। इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है और आने वाले वक्त में Solar Pump के दामों में अच्छी गिरावट देखी जा सकती है। 

1 से 100 एचपी के पंप

Kirloskar Company Solar Panel Water Pump बना रही है. इस पूरे System में एक Solar Panel होता है जिस पर धूप पड़ने के बाद उसकी ऊर्जा डीसी में बदल जाती है। उस DC controller के माध्यम से एसी में बदला जाता है जो Pump चलाने में काम आता है. Kirloskar Company 1 HP से लेकर 100 Hp तक के पंप बना रही है।

सोलर वाटर पंप की कीमत

कंपनी की तरफ से Solar Panel सहित मोटर का पूरा System दिया जाता है. खर्च की बात करें तो किर्लोस्कर में 1hp के Pump की कीमत 1.5 लाख रुपये तक है। इसमें Solar Panel, मोटर, पंप और installation आदि का पूरा खर्च है. 3hp के पंप के लिए कीमत 2.50 लाख रुपये है. वही 2hp के Pump की कीमत 1.80 लाख रुपये है. 10hp के Solar Water Pump की कीमत 6 लाख रुपये है।

सरकार देती है सब्सिडी Sarkar Deti Hai Subsidy

इतने महंगे Solar Pump नहीं लगा सकते इसलिए उनकी मदद के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है. यदि आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आपको Registration कराना होता है।

कब ले सकते हैं ज्यादा पानी

इस Solar Pump पर सर्दी या गर्मी का फर्क नहीं पड़ता. धूप जितनी तेज होगी, सौर ऊर्जा उतनी पैदा होगी और उसी हिसाब से मोटर चलेगी. गर्मी में अगर प्रदूषण ज्यादा है और नीचे तक धूप ठीक से नहीं आ रही तो ऊर्जा कम मिलेगी। 

10 घंटे तक चल सकती है मोटर

एक सामान्य Solar Water Pump दिनभर में 6-10 घंटे तक चल सकता है. यह समय और भी बढ़ सकता है अगर धूप तेज हो. इसे डीजल के हिसाब से जोड़ें तो Solar Pump काफी सस्ता साधन होगा। सब्सिडी पर अगर Solar Water Pump लेते हैं तो मोटर पर 5 साल और Solar Panel पर 25 साल की वारंटी मिलती है. बिना Subsidy लेने पर मोटर पर डेढ़ साल और Solar panel पर 15 साल की वारंटी मिलती है।

Soyabin Rate Report : सोयाबीन के भाव में आएगा उछाल, सोयाबीन को रोके या बेचें, देखिए भाव पर रिपोर्ट 

Kisan News : इस पेड़ की खेती कर आसानी से कमाएं करोड़ों रुपए, इसके बीज,तना और पत्तियां सभी बिकतीं है 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *