Sarso Rate Report: सरसों के भाव में इस सप्ताह आएंगा भयानक उछाल, भाव जाएंगे 8000 पार, देखें कारण

Sarso rate today:सरसों में कोई नहीं रोक सकता तेजी। सरसों ने मारी लंबी छलांग ।अब होगी 12000 पार । सरसो,जानिए आज के भाव,गौरतलब होगा कि इस बार भारतवर्ष में सरसों की फसल को ओलावृष्टि की मार झेलनी पड़ी थी जिसके कारण सरसों का भाव अभी तक भी MSP से कही कम चल रहा है. जानकारी के लिए बता दे कि आजकल किसान सरसों की फसल बोने के लिए काफी उत्साहित होते है. इसके दो वजह होती है पहली तो सरसों की खेती में काफी कम पानी की खपत होती है व दूसरी इसमें लागत भी कम ही आती है.

सरसों की फसल नवम्बर- दिसंबर के महीने में बोई जाती है व मार्च- अप्रैल माह में काटी जाती है. शायद, सरसों फसल के बारे में इतनी जानकारी काफी है. चलिए अब मुद्दे पर आते है कि आज का सरसों का भाव क्या है? इसके लिए पोस्ट में पूरा विवरण दिया गया है.

आज का सरसों का भाव 2023

भारत की प्रमुख मंडियों में आज का सरसों का भाव क्या है उसका विवरण निचे दिया गया है. इस लिस्ट में आपके साथ लगती मंडी में भी आप अपनी सरसों बेच सकते हो वो भी अच्छे भाव में. सरसों का भाव सभी मंडियों में अलग- अलग रहता है इसलिए आप निचे दी गयी लिस्ट में मंडियों में आज का सरसों का भाव अवश्य देखे.

आज के इंदौर मंडी भाव – 5375 ⬇️

आज के रतलाम मंडी भाव – 4980 ⬇️

आज के बैतूल मंडी भाव – 4800 ⬇️

आज के मंदसौर मंडी भाव – 4955 ⬇️

आज के भोपाल मंडी भाव – 4564 ⬆️

आज के धार मंडी भाव – 4854 ⬆️

आज के नीमच मंडी भाव – 5000 ⬇️

आज के जयपुर मंडी भाव – 4953 ⬆️

आज के उदयपुर मंडी भाव – 4943 ⬆️

आज के अनूपपुर मंडी भाव – 4800 ⬇️

आज के देवास मंडी भाव – 4765 ⬇️

आज के जावरा मंडी भाव – 4800 ⬆️

आज के रामगज मंडी भाव – 5031 ⬆️

आज के उज्जैन मंडी भाव – 5130 ⬇️

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love