गेहूं के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि, इस दिन से शुरू होंगी खरीदी, समर्थन मूल्य पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू 

1 Min Read
खबर शेयर करें

भारतीय बाजार में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 में 2165 रुपए तय किया गया। और सरकार अपनी सरकारी मंडियों में गेहूं की खरीदी 15 मार्च से शुरू करने वाली अभी पंजीकरण शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात में गेहूं का उत्पादन अधिक मात्रा में हुआ है किसान भाई अपने गेहूं को सरकारी मंडियों में अच्छे दाम में बेंच कर लाभ कमा सकती है ।

Gehu MSP Rate Today (उत्तर प्रदेश मंडी भाव)

मेरठ गेहूं मंडी 2178 रूपए प्रति क्विंटल

मुरादाबाद गेहूं मंडी 2169 रूपए प्रति क्विंटल

फतेहपुर गेहूं मंडी 2185 रूपए प्रति क्विंटल

मथुरा गेहूं मंडी 2120 रूपए प्रति क्विंटल

हमीरपुर गेहूं मंडी 2125 रूपए प्रति क्विंटल

देवरिया गेहूं मंडी 2115 रूपए प्रति क्विंटल

जालौन गेहूं मंडी 2140 रूपए प्रति क्विंटल

कानपुर देहात गेहूं मंडी 2115 रूपए प्रति क्विंटल

उन्नाव गेहूं मंडी 2130 रूपए प्रति क्विंटल

आजमगढ़ गेहूं मंडी 2216 रूपए प्रति क्विंटल

अलीगढ़ गेहूं मंडी 2250 रूपए प्रति क्विंटल

गाजीपुर गेहूं मंडी 2115 रूपए प्रति क्विंटल

गोरखपुर गेहूं मंडी 2130 रूपए प्रति क्विंटल

मैनपुरी गेहूं मंडी 2175 रूपए प्रति क्विंटल

गोंडा गेहूं मंडी 2130 रूपए प्रति क्विंटल

झांसी गेहूं मंडी 2130 रूपए प्रति क्विंटल


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।