PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक और कार्य जरूरी, जल्दी करें वरना नहीं मिलेंगी 14वी किस्त

6 Min Read
खबर शेयर करें

PM Kisan Samman Nidhi KYC Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करना बहुत ही जरूरी हो गया है, अगर आप ई-केवाईसी नहीं करेंगे तो ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो ऐसे में आप ई-केवाईसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जरूर जाने इसे जानने के बाद आप आसानी से सफलतापूर्वक ई-केवाईसी को कंप्लीट कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जब शुरू किया गया था तो कुछ वर्षों तक बिना ई-केवाईसी के भी किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा था, लेकिन कुछ समय पश्चात कुछ ऐसे किसान इस योजना का फायदा उठाने लगे जो कि इस योजना के पात्र ही नहीं थे, इस वजह से भारत सरकार का भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ तो इसके चलते अब ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में अगर आप अपनी ई-केवाईसी को पूरा नहीं करेंगे तो आपको अपनी 14 वीं किस्त से भी वंचित रहना पड़ सकता है, तो चलिए अब हम ई-केवाईसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केवाईसी क्या है?

ई-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिससे कि यह सुनिश्चित हो जाता है, कि जिस भी किसान ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है,वह इस योजना की पात्रता को पूरी कर रहा है या नहीं। भारत सरकार की अनेक योजनाओं में ई-केवाईसी को करवाना अनिवार्य किया गया है क्योंकि ई-केवाईसी के चलते अपात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं, और यदि ई-केवाईसी की प्रक्रिया ना रहे तो ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र व्यक्तियों तक चला जाएगा

आज ही करें अपनी केवाईसी नहीं तो पछताना पड़ेगा

जैसा कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को समय-समय पर राशि प्रदान की जाती है, ऐसे में अगर आपने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर रखा है और अब आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो एक बार आपको अपनी ई-केवाईसी को जरूर चेक कर लेना चाहिए अगर आपने ई-केवाईसी को पूरा नहीं कर रखा है तो ऐसे में आपको इस आने वाली किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है इसलिए आज ही आप अपनी ई-केवाईसी को पूरा कर ले क्योंकि कभी भी किसी भी समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 वीं किस्त को जारी किया जा सकता हैं।

इन्हीं व्यक्तियों को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त

जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी से जुड़ी जानकारी को आधिकारिक रूप से काफी पहले जारी कर दिया गया था लेकिन अनेक उम्मीदवारों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तथा अपनी ई-केवाईसी को कंप्लीट नहीं किया जिसके चलते अनेक उम्मीदवारों को 13 वीं किस्त नहीं मिली हैं। इससे पहले भी कुछ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला था तो ऐसे में जब आप ई-केवाईसी को कंप्लीट कर लेंगे तब आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त मिल जाएगी।

इतना ही नहीं अगर आपको 13 वीं किस्त नहीं मिली हैं तो यह किस्त भी आपको 14 वीं के साथ में ही मिल सकती है। यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कुछ वर्षों पहले आवेदन किया था तथा आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार मिल रहा है तो ऐसे में आपको आगे भी इस योजना का लाभ मिलता रहेगा लेकिन जिन व्यक्तियों ने अभी हाल ही में आवेदन किया है और अगर उन्हें इस योजना की एक भी किस्त नहीं मिली है या अगर मिली है और बाद में नहीं मिली है तो ऐसी स्थिति में ई-केवाईसी को कंप्लीट करने के साथ ही आपको हेल्प लाइन नंबर से संपर्क करना चाहिए।

घर बैठे केवाईसी करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें?

ई-केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध ई-केवाईसी वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें अब अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
अब Get Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करें।
अब सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा घर बैठे अपनी ई-केवाईसी को पूरा कर सकेंगे।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।