देशी लहसुन ने इस सीजन का तोड़ा रिकॉर्ड,यह क्वालिटी बिकी 45,000 रूपए प्रति क्विंटल, देखें पूरी रिपोर्ट

लहसुन के भाव की बात करें तो इस वर्ष लहसुन के भाव में काफी अच्छा दाम देखने को मिल रहा है जैसा कि सब जानते हैं पिछले 2 सालों से किसानों को लहसुन के भाव में कुछ नहीं मिल रहा था यहां तक कि लहसुन बोने उनके लिए नुकसान का सौदा था फिर भी किसान लगातार लहसुन बोते आ रहे थे और बिना भाव मिले उन्हें काफी नुकसान भी हो रहा है, किंतु इस वर्ष लहसुन के भाव में रोनक देखकर किसान भी खुश नजर आ रहे हैं हालांकि बहुत सारे किसानों ने लहसुन का उत्पादन कम कर दिया है क्योंकि भाव नहीं मिलता है और किसान की आमदनी नहीं होती है बल्कि वह कर्जे में डूब जाता है जिस वजह से किसानों ने लहसुन का उत्पादन कम किया लेकिन इस वर्ष भाव बहुत ही अच्छे हैं, जहां तक की 2 सालों से किसानों का नुकसान ही हो रहा था लेकिन इस वर्ष उम्मीद जागी है भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिलती जा रही है।

45 हजार रुपए प्रति कुंतल पार यह क्वालिटी

लहसुन की रिकॉर्ड तोड़ते जी के दौर में मंदसौर मंडी में आज लहसुन का एक सबसे बेहतरीन क्वालिटी का माल ₹45000 प्रति कुंटल के भाव में बिका जो कि अच्छी बात है किसान इसी भाव को सोचकर फसल को बोलते हैं ताकि उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल पाए अब देखने वाली बात यह है कि मंदसौर मंडी में यह भाव कितने दिन रहता है और यह अधिक भाव कौनसी-कौनसी मंडी में है यदि आप इस जानकारी से अवगत हैं तो कमेंट में हमें भी बताएं ताकि और किसानों को सही जानकारी मिल पाए और इस जानकारी को आप सभी किसान भाइयों तक शेयर जरूर करें ताकि हम सभी किसानों से जुड़कर सही भाव का पता लगा पाए.

मंदसौर मंडी में मंदसौर मंडी में लहसुन के अलावा अभी अलसी में भी हल्की तेजी देखने को मिलेंगे वही प्याज में कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है सोयाबीन में भी मंदी आई हुई है सोयाबीन का भी भाव बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है मंडी भाव की उचित जानकारी और किसान समाचारों के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े और इस पोस्ट को अधिक किसानों तक शेयर करें।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love