लहसुन के भाव में जोरदार उछाल भाव सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान देखिए यह है क्वालिटी

1 Min Read
खबर शेयर करें

मंदसौर मंडी में फर्स्ट ऊटी की आवक में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और जिस प्रकार आवक में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इस तरह भाव में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है वही पुरानी लहसुन की बात करें तो उनके भाव में हल्की-हल्की नरमी देखने को मिल रही है पुरानी लहसुन में अधिकतम भाव 25 से 26000 रुपए प्रति कुंतल तक रहा है वही बात करें नई फर्स्ट ऊटी की तो उसका अधिकतम भाव ₹20000 प्रति कुंतल तक रहा है नीचे आप क्वालिटी देख सकते हैं कि किस प्रकार की लहसुन 20000 हाईएस्ट आज मंदसौर मंडी में बिकी है

1000218955

मंदसौर मंडी में प्याज के भाव में भी आज काफी नमी देखने को मिली है जहां भाव 2200 रुपए प्रति कुंतल चल रहे थे वहीं आज भावों ने 1800 रुपए प्रति कुंतल तक ही विराम ले लिया तीन दिनों के बाद मंडी जैसे ही खुली किसानों ने प्याज मंडी में लगा दिए थे और आवक में काफी बढ़ोतरी हुई थी अब देखना यह है कि यह कमी कब तक रहती है

आज के मंदसौर मंडी भाव क की दैनिक रिपोर्ट

1000219028

खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।