पीएम किसान योजना 2023: 14वी किस्त बिना किसी समस्या के प्राप्त करनी है तो करें यह काम, देखें कब आएंगी किस्तŕ

2 Min Read
खबर शेयर करें

चंदौली जिले के कृषि विभाग के अफसरों ने जिले भर के किसानों व आम जनता को बताया है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि को पाने के लिए सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खाते की केवाईसी करानी अनिवार्य है। बिना केवाईसी अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर योजना बनाकर गांव-गांव जाकर दो दिवसीय शिविर लगवाया जा रहा है। इसके अलावा खुद लाभार्थी या स्मार्ट फोन धारक एप के जरिए अपना और अपने साथियों की केवाईसी कर सकते हैं।

इस शिविर में कृषि विभाग के साथ साथ राजस्व, जनसेवा केन्द्र और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मचारी की उपस्थिति में किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त पाने के लिए जरूरी केवाई की प्रक्रिया भी की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपकृषि निदेशक ने कहा कि जिले में लंबित केवाई के मामले अधिक हैं, जिससे किसानों को पीएम सम्मान निधि लेने में समस्या हो रही है। केवाईसी की समस्या को दूर कराने के लिए जन सेवा केन्द्र के माध्यम से किसानों की समस्या दूर करायी जा रही है, लेकिन अगर किसान बाहर की दौड़ भाग से बचना चाहते हैं तो भारत सरकार के एप PMKISAN GOI को Google Play Store से डाउनलोड करके अपने साथ-साथ अन्य 10 लोगों का ई-केवाईसी भी कर सकते हैं।

इसके लिए 6 अंकों का ई-पिन जेनरेट करना होगा और इसके इस्तेमाल से ही ई-केवाईसी हो पाएगा। उपनिदेशक ने बताया कि 15 जून के आसपास सम्मान निधि की अगली किस्त आनी है। इसीलिए जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी, ओपेन सोर्स पंजीकरण सत्यापन भूलेख अपलोड तथा आधार सीडिंग नहीं होगा उनको पीएम सम्मान निधि से वंचित होना पड़ सकता है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।