MSP 2023 : खरीफ फसलों की MSP एमएसपी बढ़ी, जानें नया रेट

5 Min Read
खबर शेयर करें

सरकार ने जारी की खरीफ फसलों की एमएसपी, जानें, किस फसल में कितना बढ़ा मूल्य

खरीफ फसलों की बुवाई से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) में इजाफा करके किसानों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने धान, मूंग, उड़द, अरहर, मक्का और बाजरा सहित 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में भारी बढ़ोतरी की है। इसे लेकर किसानों ने खुशी जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फसल विपणन वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। अब इस नये मूल्य पर ही खरीफ फसलों की खरीद किसानों से की जाएगी। बता दें कि सीएसीपी (कमीशन ऑफ एग्रीकल्चर कोस्ट एंड प्राइज) इस खरीफ विपणन सीजन में धान, अरहर, मूंग, उड़द आदि के एमएसपी में 3 से 8 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश सरकार से की थी। वहीं किसान भी एमएसपी बढ़ाने की बात कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने किसानों के हित में एमएसपी में बढ़ोतरी कर उन्हें तोहफा दिया है।

दालों की एमएसपी में कितनी हुई बढ़ोतरी

केंद्र सरकार की ओर से की गई खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी के तहत दालों की कीमतों में अच्छी वृद्धि हुई है। मूंग दाल की एमएसपी में 10.4 प्रतिशत (803 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है जिससे इसका एमएसपी 7755 रुपए से बढ़कर 8558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं, अरहर की एमएसपी में 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, इससे अरहर दाल का एमएसपी 7000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं उड़द दाल की एमएसपी 350 रुपए बढ़ाया गया है जिससे इसका एमएसपी 6950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। 

धान की एमएसपी 143 रुपए बढ़ाई

खरीफ की प्रमुख फसल धान की कीमतों में भी सरकार ने बढ़ोतरी की है। इस बार सामान्य धान की एमएसपी 2040 रुपए से बढ़ाकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है यानि धान की कीमत में 143 रुपए प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि की गई है। वहीं ग्रेड ए धान का एमएसपी 2060 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2203 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं मक्के की एमएसपी में 128 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब मक्का का एमएसपी 1962 रुपए से बढ़कर 2090 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

कपास की एमएसपी में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने कपास किसानों का ध्यान रखते हुए कपास की कीमतों में भी अच्छी बढ़ोतरी की है। इस बार कपास की एमएसपी में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसमें मध्यम रेशा कपास की एमएसपी को 6080 रुपए से बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह कपास के रेट में 540 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

इस बार एमएसपी में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

खरीफ फसलों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय वाणिज्य, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कई सालों में इस वर्ष एमएसपी में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है। लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा एमएसपी बढ़ाने का सरकार ने फैसला किया था और उसी के अनुसार एमएसपी में वृद्धि की गई है।

प्रमुख खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2023-24

क्र. सं.फसल का नामएमएसपी 2022-23एमएसपी 2023-24एमएसपी में बढ़ोतरी रुपए /क्विंटल 
1.धान20402183143
2.धान-ग्रेड ए20602203143
3.ज्वार-हाइब्रिड29703180210
4.ज्वार-मालदंडी29903225235
5.बाजरा23502500150
6.रागी35783846268
7.मक्का19622090128
8.तूर/अरहर66007000400
9.मूंग77558558803
10.उड़द66006950350
11.मूंगफली58506377527
12.सूरजमुखी बीज64006760360
13.सोयाबीन (पीला)43004600300
14.तिल78308635805
15.रामतिल72877734447
16.कपास (मध्यम रेशा)60806620540

खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।