राष्ट्रीय पशुधन मिशन 2023: सरकार मुर्गी पालन उद्योग के लिए दें रहीं 25 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ

7 Min Read
खबर शेयर करें

जानें, क्या है राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना और इससे कैसे उठा सकते हैं लाभ: किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए खेती के साथ ही किसानों को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को पशुपालन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग व हरियाणा पशुपालन विकास बोर्ड की ओर से नया उद्यम यानि उद्योग लगाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसमें पशुपालन से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्यम जैसे मुर्गी, भेड़, सूअर पालन व चारा संबंधी उद्योग शामिल किए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से उद्योग इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अनुदान की अधिकतम राशि 10 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक है। इस योजना के तहत यदि आप पशुपालन से संबंधित कोई उद्योग स्थापित करना चाहते हैं तो आपको अधिकतम 50 लाख रुपए तक की सरकारी सहायता मिल सकती है।

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुरूक्षेत्र के उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई है। इसमें दिए जाने वाला अनुदान दो बराबर किस्तों में दिया जाता है। इस योजना में अनुदान (subsidy) की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक है। यह अनुदान मुर्गी पालन, भेड़, बकरी पालन, सूअर पालन एवं चारा से संबंधित उद्योग स्थापित करने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत उद्यम विकास के तहत प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में युवा ही नहीं महिलाएं भी स्वरोजगार के क्षेत्र में रूचि ले रही हैं। राज्य में सकारात्मक परिस्थितियों के कारण अन्य राज्यों के बिजनेसमैन भी यहां यूनिट लगाने में रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि बेरोजगार युवाओं को काम मिले और प्रदेश में उन्नत पशुधन में वृद्धि करने का कार्य कर सकें।

मुर्गी पालन उद्योग के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ग्रामीण पोल्ट्री फार्मों (rural poultry farms) की स्थापना के लिए लागत की 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसमें हैचरी और ब्रूडर कम मदर यूनिट के लिए अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत पोल्ट्री प्रोजेक्ट के लिए 25 लाख रुपए तक अनुदान मिल सकता है। इस योजना के तहत सब्सिडी राशि समान किश्तों में जारी की जाएगी। पहली किस्त परियोजना की शुरुआत में जारी की जाएगी। वहीं दूसरी किस्त परियोजना के पूरा होने और राज्य कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा सत्यापित होने के बाद जारी की जाएगी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के लाभार्थी (Beneficiary)

  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा है, वे इस प्रकार से हैं-कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो।
  • किसान उत्पादक संगठन।
  • स्वयं सहायता समूह से जुड़े किसान
  • पूर्व सहकारी संगठन से जुड़े लोग।
  • संयुक्त देयता समूह
  • धारा 8 के अंतर्गत आने वाली कंपनियां

मुर्गी पालन के लिए किन बैंकों से मिल सकता है लोन

मुर्गी पालन उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन भी मिलता है। इस योजना के तहत परियोजना लागत की शेष राशि की व्यवस्था आवेदक द्वारा बैंक ऋण या वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण लेकर की जाएगी। मुर्गी पालन बिजनेस के लिए बहुत से बैंक लोन देते हैं, उनमें से प्रमुख बैंक इस प्रकार से हैं:-

  • एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) पोल्ट्री लोन
  • पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) पोल्ट्री लोन
  • बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री लोन
  • केनरा बैंक पोल्ट्री लोन
  • बैंक ऑफ बडौदा पोल्ट्री लोन
  • फेडरल बैंक पोल्ट्री लोन
  • एचडीएफसी बैंक पोल्टी लोन
  • आईसीआईसीआई बैंक पोल्ट्री लोन

मुर्गी पालन पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • परियोजना में आवेदक के हिस्से का प्रमाण
  • परियोजना में शामिल होने वाले किसानों की सूची
  • आवेदक का पते का प्रमाण
  • पिछले 3 वर्षों का लेखा परीक्षित वित्तीय विवरण (कंपनी के मामले में)
  • आवेदक का पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • आवेदक का पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • मुख्य प्रमोटर का पैन व आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आवेदक का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवेदक की स्कैन की गई फोटो
  • आवेदक के स्कैन किए गए हस्ताक्षर

मुर्गी पालन पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन/ आवेदन फॉर्म (application form)

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पशुधन मिशन की आधिकारिक वेबसाइट National Livestock Mission पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे, पहला उद्यमी के रूप में लॉगिन करें और दूसरा सरकार अथवा अन्य एजेंसियों के रूप में लॉगिन करें।
  • आप इसमें उद्यमी के रूप में ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको आवेदक का नाम, स्थिति, राज्य, जिला, शहर, अधिकृत व्यक्ति का विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको राष्ट्रीय पशुधन मिशन के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र (application form) में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
    इस प्रकार आप राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत आवेदन कर सकते हैं।

खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।