Weather Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों मे होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्य प्रदेश के 25 जिलों में रविवार को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो आइए जानते हैं किन जिलों में होगी अति भारी बारिश और किन जिलों में सुहाना रहेगा मौसम।

MP Weather Today

MP Mausam Samachar: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लोग आज अपना वीकेंड बाहर जाकर इंजॉय नहीं कर पाएंगे क्योंकि मौसम विभाग ने अति भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।रविवार को एमपी के 25 जिलो में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

MP में ऑरेंज अलर्ट

रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।इनमें डिंडौरी ,सतना,अनूपपुर और शहडोल जिले शामिल हैं. इन चारों जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

MP के इन जिलों में यलो अलर्ट

रविवार को मौसम विभाग ने बालाघाट,मंडला,रीवा,सागर, सीधी, सिंगरौली और सिवनी जिले में भारी बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है।

MP के इन जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मुरैना, श्योपुर, बैतूल, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, नर्मदापुरम, उमरिया, पन्ना, नीमच, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, कटनी जिले के साथ-साथ जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

MP में बारिश का दौर जारी

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण बुरहानपुर में ताप्ती नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर और हरदा ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में 1 जून से अब तक सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा पश्चिमी हिस्से में 16 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड हुई है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love