Weather Today: मौसम विभाग ने 24 घंटों में जताई जोरदार बारिश की संभावना, देखिए कहां कहां होंगी बारिश

2 Min Read
खबर शेयर करें

Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच यूपी को दो हिस्सों में बांटकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में बीते करीब एक सप्ताह से बारिश और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना हुआ है। जबकि कहीं तेज धूप से लोग बेहाल हैं। अब मौसम विभाग ने 25 जुलाई से यूपी में फिर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार, सोमवार 25 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश होते देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, अमरोहा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

इसके साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर,बहराइच, श्रावस्ती,गोंडा और बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।