मौसम समाचार 2023: भयानक चलेंगी हवाएं और बारिश के साथ गिरेंगे ओले,इन राज्यों में होंगी धमाकेदार बारिश

भारत में अब मानसूनी बारिश लोगों की जिंदगी के लिए आफत बनी हुई है, जिससे हर किसी के चेहरे पर निराशा दिख रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने से लोगों का जीना हराम हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदी, नाले और तालाबों का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है।

कई हिस्सों में बाढ़ ने हालात बदतर कर दिए हैं, जिसके चलते लोगों की जान भी गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्यों में भी झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी)ने देश के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के अनुसार, यूपी से सटे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली में बिजली कड़कड़ाहट और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही उत्तराखंड हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी कर दी है।

इसके साथ ही गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना की संभावना जताई है। इसके अलावा असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी बिजली की चमक के साथ तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार,पंजाब, राजस्थान और सौराष्ट्र-कच्छ में बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रायलसीमा और तमिलनाडु और पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीं, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और में आगामी 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love