MP Weather: मध्यप्रदेश के इन जिलों में होंगी जोरदार बारिश, बादल खत्म होते ही फिर बढ़ेगी ठंड » Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog

MP Weather: मध्यप्रदेश के इन जिलों में होंगी जोरदार बारिश, बादल खत्म होते ही फिर बढ़ेगी ठंड

4.7/5 - (4 votes)

MP mosam samachar: मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के साथ साथ बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आने वाले तीन दिनों तक मध्यप्रदेश के बहुत जिलों में बारिश होने की संभावना है। गुरूवार को भी मध्यप्रदेश के केई जिलों में बिजली के साथ साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी और केई सारे जिलों में तो ओले भी गिरे थे। इसी के साथ मौसम विभाग ने और भी जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।

मौसम आज के मौसम समाचार: मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बीती रात जमकर बारिश हुई, वहीं आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में शाम तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश और ठंड के चलते हुए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी। क्योंकि बारिश के बाद शीतलहर की स्थिति भी बनी हुई है।मौसम विभाग ने कहा कि अभी फरवरी के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा, आज शाम तक ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों के साथ-साथ राजधानी भोपाल ,रीवा और सागर संभाग के जिलों के अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा ,खरगोन, धार, उज्जैन ,देवास, शाजापुर ,नरसिंहपुर में बारिश की संभावना है।

बारिश के बाद ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा

मध्यप्रदेश मौसम समाचार: मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में बारिश के बाद कोहरे का असर बढ़ेगा। राजधानी भोपाल में भी देर रात तेज बारिश हुई है। जिससे राजधानी में भी ठंड का असर बढ़ गया है, वहीं लगातार हो रही बारिश के बाद प्रदेश में कोहरे का तेज असर रहेगा।सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है, इसके अलावा भोपाल ,ग्वालियर और रीवा में भी मध्यम कोहरे के आसार हैं। जबकि अधिकतर जिलों में 14 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान चल रहा है, लेकिन मौमस विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है।

बारिश खत्म होने के बाद कितनी बढ़ेगी ठंड

Mosam samachar madhyapradesh: वहीं लगातार बारिश होने के बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ा है, वहीं आगे भी फरवरी के पहले सप्ताह तक ठंड बढ़ेगी। क्योंकि अब बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। इससे ठंड का असर बढ़ गया है। बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गाय है।जबकि छतरपुर के नौगांव में भी पारा नीचे गिरा। फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद कोहरा और ठंड का असर बढ़ेगा।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love

मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े

X
error: Content is protected !!