लाडली बहना योजना 2023: सीएम शिवराज ने महिलाओं के खाते में डालें 1200 करोड़ रुपए, इसके साथ हुएं 10 बड़े ऐलान

4 Min Read
खबर शेयर करें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ 10 बड़े ऐलान किए है। 5 मार्च से शुरु हुई लाडली बहना योजना में सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए की राशि डाली गई। तो इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कौन- कौन से बड़े ऐलान किए है उनके बारे में जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है।

लाडली बहना योजना के लिए किए गए प्रयासों के लिए सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों सहित योजना की पूरी टीम और जिला प्रशासन सहित सभी की सराहना की। सीएम शिवराज ने कहा मैने यह योजना इस लिए चलाई क्योंकि मेरी गरीब बहनें जिनको आर्थिक स्थिती कमजोर है वो इस योजना से लाभान्वित हो सकें और अपने परिवार, और जरूरतों को पूरा करें। यह योजना मेरी बहनों की जिंदगी बदल देगी। और मैं ऐसी योजना अपनी बहनों के लिए लाते रहूंगा।

लाडली बहना योजना में 1 हजार से 3 हजार तक दिए जायेंगे।

लाडली बहना योजना में आर्थिक सहायता के रुप में सभी बहनों को 1 हजार रूपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की यह एक हजार रूपए तक सीमित नहीं रहेगा। इस योजना में दी जाने वाली राशि को 1 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक जल्द ही कर दिया जाएगा।सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना की शुरूआत 1 हजार रुपए प्रतिमाह से हुई है लेकिन आगे जैसे ही पैसों की व्यवस्था होती है इसकी राशि 1 हजार से 1200 रूपये प्रति माह कर दी जाएगी। और फिर 1200 रुपए से 1500 रुपए प्रति माह कर दी जायगी।

और फिर आने वाले साल में 1750 रूपये सभी लाडली बहनों की प्रतिमाह दिए जायेंगे। इसके आगे जैसे जैसे पैसों की व्यवस्था होगी। 1750 रूपए से 2 हजार रुपए और फिर 2200 रुपए फिर 2500 और आगे 2700 रूपए और आने वाले साल में 3 हजार रूपए प्रतिमाह तक लेकर जायेंगे। सीएम शिवराज ने 1 हजार रुपए से 3 हजार रूपए प्रतिमाह देने का वादा किया।सीएम शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी योजना की सफलता की तरह ही इस योजना के सफल होने की बात कही और लाडली लक्ष्मी योजना में जिस तरह राज्य की बेटियों को लाभ मिल रहा है और उनकी ज़िंदगी बदल रही है वैसे ही लाडली बहना योजना राज्य की बहनों की ज़िंदगी बदलने का काम करेगी ऐसा सीएम शिवराज सिंह जी ने आयोजित कार्यक्रम में बोले । जबलपुर

लाडली बहना सेना

सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना सेना में सभी बहनों को जुड़ने के लिए आग्रह किया। और इस लाडली बहना सेना के कार्यों का उल्लेख करते हुऐ बताया कि महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, , और राज्य की बहनों की रक्षा, योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य इस लाडली बहना सेना द्वारा किया जायगा ।

लाडली बहना योजना सेल्फी कॉन्टेस्ट

लाडली बहना योजना को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में राज्य की सभी बहनों को एक सेल्फी और संदेश के साथ अधिकारिक वेबसाइट में अपलोड करना होगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बहनों के को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से 3 विजेता घोषित किए जायेंगे। प्रथम पुरुस्कार 3 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपए जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया जाएगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।