किसानों को करोड़ों रूपए जितने का सुनहरा मौका,100 रूपए में जमीन का पंजीयन और करोड़ों का लक्की ड्रा

पंजीकरण करने पर ईनाम देश में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपनी भूमि का पंजीयन करना पड़ता है ताकि भूमि पर उपजाई जाने वाली फसलों कि जानकारी, वास्तविक किसान की जानकारी आदि सरकार को प्राप्त हो सके, और किसानों को सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल सके। इस कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए “मेरी फसल-मेरा ब्योरा” पोर्टल विकसित किया गया है।

हरियाणा सरकार के द्वारा तैयार किए गये इस पोर्टल पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर उपज बेचने, फसल क्षति होने पर मुआवजे सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को प्रति वर्ष समय-समय पर पंजीयन करना होता है। इस कड़ी में सरकार ने इस वर्ष 31 जुलाई तक पंजीयन करने वाले किसानों को 100 रुपये सहित लक्की ड्रा के ज़रिए करोड़ों रुपये के ईनाम देने का फैसला लिया है।

किसानों को कहाँ करना होगा ज़मीन का पंजीयन

हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी किसानों की अपनी पूरी जमीन का शत प्रतिशत पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर करवाने का लक्ष्य रखा है। किसानों को इस पोर्टल पर पंजीकरण वर्ष में दो बार करवाना होगा। अभी जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे सरकार की और से 100 रुपये दिए जाएँगे। साथ ही लक्की ड्रा द्वारा करोड़ों रुपये के ईनाम भी दिये जाएँगे।

सरकार द्वारा तैयार किए गये मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसे में कई किसान अभी तक इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करा पाते थे और वे सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते थे जिसको देखते हुए सरकार ने यह पहल शुरू की है।

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही मिलता है इन योजनाओं का लाभ

सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों को ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है, जो इस प्रकार है:- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए एवं बेची गई उपज कि अदायगी सीधे बैंक खाते में करने के लिए, गन्ना बोंडिंग के लिये भी पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक है, पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा का ब्योरा दर्ज किया जा सकता है, कृषि विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं के लिए भी पंजीकरण आवश्यक है।

किसान कैसे करें पोर्टल पर पंजीयन

हरियाणा राज्य के किसान किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर CSC से या मोबाइल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mfmb.hry के माध्यम से पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है। किसान यदि यह पंजीयन 31 जुलाई 2023 से पहले करते हैं तो सरकार की ओर से उन्हें 100 रुपये के साथ ही लक्की ड्रॉ में हिस्सा लेने का मौक़ा मिलेगा, जिसमें वे अन्य ईनाम भी जीत सकते हैं।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love