Kisan News: किसानों को कृषि सेवा केंद्र ने दीं नकली दवाइयां, खरपतवार की जगह सैकड़ों बीघा सोयाबीन हुई नष्ट

3 Min Read
खबर शेयर करें

जिले के सुनेल क्षेत्र में किसान सोयाबीन (Farmer soybeans) की बोवनी करने के बाद खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव (weed spray) कर रहे हैं, लेकिन किसानों के साथ कुछ मुनाफाखोर लोग छलावा कर रहे हैं। सुनेल कस्बे की श्री कृष्णा कृषि सेवा केंद्र के अनुज्ञाधारी ने सैकड़ों किसानों के साथ खिलवाड़ कर सोयाबीन की फसल को बर्बाद कर दिया है।

दरअसल, खरपतवार नष्ट करने के लिए जोलो सुपर नाम की दवाई खेतों में छिड़काव करने के लिए श्री कृष्णा कृषि सेवा केंद्र से खरीद कर किसानों के द्वारा जब यह दवाई सोयाबीन की फसल में छिड़काव की गई तो सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों को नकली दवाई से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई किसान सदमे में है। सुनेल क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के सैकड़ों किसानों ने श्री कृष्णा कृषि सेवा केंद्र सुनेल से खरपतवार नाशक दवाई खरीदकर खरपतवार नष्ट करने के लिए अपने खेतों में छिड़काव किया, लेकिन खरपतवार नाशक की जगह किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन की सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गई।

किसान मनोहर नागर राहुल नागर मुकेश रामलाल आदि दर्जनों किसानों ने शीघ्र ही प्रशासन से उक्त दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर नष्ट हुई सोयाबीन का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

पीड़ित किसानों का कहना है कि दुकानदार महंगे रेट पर दवाइयां बेचते हैं, साथ ही कई नकली दवाओं का उपयोग करने के लिए दे देते हैं। इसकी जांच के लिए संबंधित विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं करता है, सरकारी नुमाइंदों की अनदेखी के कारण इनकी अज्ञानता का खामियाजा सीधे साधे भोले भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

किसानों का कहना था कि गलत दवाई डालने से फसल खराब हो गई है, ऐसे समय में किसान दोबारा बावेनी भी नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में कई बार कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत किया जा चुका है, फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसका खामियाजा किसानों को अपनी फसल बर्बाद होते देख भुगतना पड़ रहा है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।