Free Boring Yojana subsidy: किसानों की मदद करने के लिए सरकार ने किसानों के खेत में बोरिंग करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है। बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए सरकार किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं कर रही है। इसी कड़ी में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष के लिए भी फ्री बोरिंग योजना (free boring yojana) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में बोरिंग करवाने के लिए भारी सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी ताकि खरीफ सीजन में किसानों को फसलों की सिंचाई करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। राज्य सरकार की इस घोषणा से किसानों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी।
फ्री बोरिंग योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी
सामान्य श्रेणी के छोटे किसानों को खेत में बोटिंग करवाने के लिए 3000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसी के साथ पंपसेट की स्थापना के लिए किसानों को 2800 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा।वहीं सामान्य श्रेणी के सीमांत किसानों को बोरिंग करवाने के लिए 4000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा और पंपसेट की स्थापना के लिए 3750 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।अनुसूचित जाति अथवा जनजाति वर्ग के किसानों को बोटिंग करवाने के लिए 6000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसी के साथ उन्हें पंपसेट की स्थापना के लिए 5650 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
फ्री बोरिंग योजना के लिए क्या है पात्रता / शर्ते (Eligibility / Conditions)
- फ्री बोटिंग योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्य के लघु एवं सीमांत किसान इस योजना के पात्र होंगे।
- फ्री बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान पात्र होंगे।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के किसान पास कम से कम 0.2 हैक्टेयर खेती योग्य भूमि चाहिए ।
- यदि किसान के पास 0.2 हैक्टेयर भूमि नहीं है तो वे समूह बनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- वहीं एससी/एसटी वर्ग के किसानों के लिए किसी प्रकार की सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (Documents) की होगी आवश्यकता
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
- आवेदन करने वाले किसान का आय प्रमाण-पत्र
- खेत के कागजात जिसमें खसरा खतौनी की कॉपी
- बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- आवेदन करने वाले किसान का जाति प्रमाण-पत्र (एससी व एसटी किसानों के लिए)
फ्री बोरिंग योजना में कैसे करें आवेदन (How to Apply)
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको नया क्या है नाम से एक सेक्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
- इसमें से आपको डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामाने फ्री बोटिंग योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर करके उसका प्रिंट निकाल लें।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ठीक से भर दें।
- फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद इस फॉर्म को खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जमा करवा दें।
- अब आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर करके उसका प्रिंट निकाल लें।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ठीक से भर दें।
- फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद इस फॉर्म को खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जमा करवा दें।
- इस तरह फ्री बोरिंग योजना में आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

