Kisan News: इन 7 घातक गलतियों के कारण खेतों में बीज अंकुरित नहीं होते, देखें जानकारी

Picsart 22 11 21 12 15 27 913
सही से बीज अंकुरण करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Kisan News: फसल किसी भी प्रकार की हो लेकिन उस फसल की अच्छी पैदावार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बीज का सही समय और सही तरीके से अंकुरित होना है। अगर आपकी फसल बुवाई के बाद बीज सही तरीके से अंकुरित नहीं होता है तो इसका सीधा असर आप की फसल की पैदावार पर पड़ता है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वह सभी गलतियों की जानकारी प्रदान करेंगे जिनका पूरा असर आपकी फसल के बीज अंकुरण पर पड़ता है। अगर आप यह गलतियां नहीं करोगे तो आपका बीज अच्छे से अंकुरित होगा।

आज के मंदसौर मंडी भाव ( Mandsaur Mandi bhav today )

बीज अंकुरित के लिए इन बातों का रखें ध्यान

• अनुचित पानी की मात्रा होना बीज अंकुरण पर काफी ज्यादा प्रभाव डालता है।
• पुराने और बेकार बीजो को खेत में उगाना भी आपके बीज अंकुरित पर असर डालेगा।
• बीज बुवाई के समय बीच को मिट्टी में अधिक गहराई पर नहीं डालना चाहिए।
• बीज के अच्छे अंकुरण के लिए बीज को अनुचित समय और सही तापमान पर बुवाई करनी चाहिए।
• सही बीज अंकुरण के लिए उपयुक्त मिट्टी का मिश्रण होना बहुत जरूरी है।
• बीजो पर पानी तेज धार से डालना जबकि स्पेर का उपयोग करना चाहिए।
• सही बीज अंकुरण के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखना बहुत आवश्यक है।

Kisan news:- Kisan News: किसानों को इस व्यवसाय के लिए बिना ब्याज 3 लाख का लोन मिलेगा, ऐसे करें आवेदन

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love