Wheat Rate: गेहूं के भाव में क्या तेजी मंदी रही मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में देखे ताजा भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

गेहूं के भाव : गेहूं के भाव में अभी ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिल रही है मध्यप्रदेश की सभी मुख्य मंडियों में गेहूं के भाव में स्थिति छाई हुई है ऐसी आशा जताई जा रही है कि गेहूं के भाव में वृद्धि होगी क्योंकि इसकी आवक कम हुई है गेहूं विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है जिसके कारण इसमें वृद्धि आने की आशा जताई जा रही है अब देखना यह है कि यह वृद्धि कब तक आती है और कहां तक गेहूं के भाव पहुंच सकते हैं चलिए देखते हैं मध्य प्रदेश की मुख्य मंडियों के गेहूं के भाव कल क्या रहे थे सभी मंडियों में

गेहूं के भाव | gehu ke bhav

इंदौर – 1848 से 2712

नीमच – 1940 से 2701

उज्जैन – 2126 से 2776

मंदसौर – 1990 से 2570

बेतुल – 1871 से 2500

धामनोद – 2050 से 2429

धार – 2168 से 2932

राजगढ़ (धार) – 2000 से 2801

खरगोन – 2000 से 2400

टिमरनी – 1850 से 2218

शाजापुर – 1750 से 2479

खंडवा – 1800 से 2343

बदनावर – 1850 से 2990

छिंदवाडा – से 

बडनगर – 1850 से 2574

करही – 2015 से 2245

खातेगांव – 1780 से 2698

कालापीपल – 2070 से 2405

झाबुआ – 2100 से 2125

अजयगढ़ – 2125 से 2130

खुजनेर – 1900 से 2050

इस पोस्ट में हमने गेहूं के भाव बताएं हैं जो मध्य प्रदेश की मुख्य मंडियों के हैं रोजाना मध्य प्रदेश के मुख्य मंडियों के भाव जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें और सभी किसानों तक नीचे व्हाट्सएप के ऑप्शन को दबाकर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।