Kisan News: कुछ दिनों बाद प्याज के दामों में आएगी तूफानी तेजी, फिलीपींस में 900 रूपए किलो बिक रहा

4 Min Read
खबर शेयर करें

Onion Rate Report Today: देश और प्रदेश में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष प्याज की पैदावार में कमी देखने को मिली है। किसानों को प्याज के भाव अच्छे मिलने की उम्मीद थी लेकिन वर्तमान में किसानों को नया प्याज के भाव 1200 रूपए प्रति क्विंटल तक ही मिल रहें हैं। प्रदेश की मशहूर मंडियों में प्याज की दैनिक आवक देखीं जाएं तो पिछले तीन दिनों से लगातार प्याज की आवक में घटोती देखीं गई है। किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब आने वाले समय में प्याज के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल सकती है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्याज के भाव को लेकर सबसे विश्वसनीय रिपोर्ट बताने वाले हैं।

Onion Rate Report Today: फीलीपींस में प्याज लोगों की थाली से गायब हो रहा है। प्याज के दाम आसामन छू रहे हैं। प्याज यहां चिकन से 3 गुना ज्यादा महंगा हो गया है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इस समय फिलीपींस में दुनिया का सबसे महंगा प्याज बिक रहा है। इसी कारण फिलीपींस में प्याज की तस्करी भी हो रही है।फिलीपींस में इस समय सोने चांदी से ज्यादा तेज प्याज के दाम बढ़ रहे हैं।

Onion Rate Report: प्याज व्यंजनों में पड़ने वाली सबसे जरूरी चीजों में से एक है। लेकिन फिलीपींस में उसकी कमी देखी जा रही है। स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अब प्याज की तस्करी की जा रही है। दुबई घूमने के लिए जाने वाले लोग यहां से शॉपिंग में प्याज ही खरीद कर ले जा रहे हैं। टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जनवरी को लाल और सफेद प्याज की कीमत फिलीपींस में 600 पेसोस लगभग 900 भारतीय रुपए प्रति किग्रा थी। फिलीपींस में इस समय प्याज लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है।

फिलीपींस में प्याज के दाम चिकन से 3 गुना ज्यादा हो चुके हैं। फिलीपींस में एक मजदूर की दिहाड़ी से ज्यादा एक किग्रा प्याज की कीमत है। फिलीपींस में ज्यादातर लोग मांसाहारी हैं और प्याज उनके भोजन का एक प्रमुख अंग है। हर महीने फिलीपींस में 17,000 मीट्रिक टन प्याज की खपत होती है। लेकिन आखिर प्याज के दाम इतने ज्यादा कैसे बढ़ गए? इसके पीछे का प्रमुख कारण दुनिया भर में महंगाई, जलवायु परिवर्तन और रूस यूक्रेन युद्ध के चलते बाधित हुई सप्लाई चेन है।

तूफान से बढ़े प्याज के दाम

पिछले साल फिलीपींस में आए तूफान को भी प्याज के बढ़ते दाम से जोड़ा जा रहा है। इस तूफान ने फसलों को बर्बाद कर दिया था। कई अर्थशास्त्री मानते हैं कि इस समय दुनिया का सबसे महंगा प्याज फिलीपींस में बिक रहा है। प्याज की महंगाई के बीच अब तस्कर मुनाफा कमाने में लगे हैं। सीमा शुल्क ब्यूरो ने का दावा है कि उन्होंने एक तस्करी करने वाले सिंडिकेट्स को रोका है। ये कपड़ों और घरेलू सामान के लेबल वाले कंटेनर से भारी मात्रा में प्याज की तस्करी कर रहे थे।

आने वाले समय में बढ़ सकतें हैं प्याज के भाव

Onion Rate Report Today: मीडिया के आंकड़ों के अनुसार संभावना जताई जा रही है आने वाले समय में प्याज के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *