मौसम समाचार मध्यप्रदेश: बारिश की धमाकेदार एंट्री,20 सितंबर तक लगातार होंगी बारिश, देखें मौसम रिपोर्ट

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए सिस्‍टम से प्रदेश में अच्‍दी बारिश हो रही है। रविवार को उज्‍जैन और आस पास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे शिप्रा नदी उफान पर है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। उज्‍जैन में भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है। जलस्‍तर बढ़ने से मंदिरों में पानी भर गया। हालांकि रविवार को कई इलाकों में बारिश नहीं हुई। वैज्ञानिकों ने इसके पीछे का कारण मौसम प्रणाली का सुस्त होना बताया है।

20 सितंबर तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवर्ती मौसम तंत्र की सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को पिछले 24 घंटे की स्थिति के दौरान रिकॉर्ड 51.1 मिली मीटर पानी बरसा। वहीं, भोपाल जिले में 35.01 मिली मीटर बारिश हुई। इसी दौरान प्रदेश में सर्वाधिक बारिश नर्मदापुरम जिले में 100.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई।

पचमढ़ी में 77.8, छिंदवाड़ा में 65.6 रायसेन में 56 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि मंगलवार से प्रदेश में एक और मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है। इसके बाद प्रदेश में 20 सितंबर तक फिर लगातार बारिश का दौर चलता रहेगा।

कहां कितनी बारिश

रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक छतरपुर के नौगांव में 24 मिलीमीटर, दमोह में 16, मंडला में 16, खजुराहो 8.4, मलाजखंड 8, जबलपुर 7, पचमढ़ी 5, शिवपुरी 5, उमरिया 5, सागर 5, गुना 3, ,बैतूल 2, ग्वालियर 1.2, सिवनी 1, नरसिंहपुर 1, भोपाल 0.8, नर्मदापुरम 0.2 इसके अलावा राजगढ़ में भी पानी गिरा। भोपाल शहर में 4.2 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

यहां भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने सोमवार को शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा श्योपुर कला, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love