मानसूनी बारिश अभी भी लोगों की आफत बनी हुई है, जिससे हर कोई परेशान है। मानसूनी बारिश के चलते इस बार सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हुआ है, जहां लोगों को जान तक से हाथ धोना पड़ा है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में तो बादल फटने से मकान, दुकान और सड़के भी बह गई, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
उत्तराखंड में भी कई जगह भूस्खलन होने से लोगों की जान चली गई। यहां कई मार्ग अभी भी बाधित हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। पूर्वोत्तर राज्यों में देर रात बारिश होने से तापमान काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
यहां होगी जमकर बारिश
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा दूसरी ओर उत्तराखंड में भी खराब मौसम के चलते तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटे के लिए यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं।
आगामी 5 दिन यहां मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, यूपी के कई जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां लोगों को वज्रपात से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।
इन हिस्सों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
आईएमडी के अनुसार, हरियाणा में भी मानसूनी बारिश ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बिजली की चमक और गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

