सिचाई की परेशानी से किसानो को मिलेगा छुटकारा, अब वाटर टैंक बनाने के लिए मिलेंगे 90000 रूपये

5/5 - (1 vote)

Kheti Kisani News: सिचाई की परेशानी से किसानो को मिलेगा छुटकारा, अब वाटर टैंक बनाने के लिए मिलेंगे 90000 रूपये, राजस्थान सरकार सभी श्रेणी के किसानों को न्यूनतम आकार 100 घनमीटर या एक लाख लीटर भराव क्षमता के जल हौज का निर्माण करने पर अधिकतम  90000 रुपये की सब्सिडी दे रही है . इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधी हेक्टेयर भूमि और सिंचाई का स्रोत जरूर होना चाहिए. 

सिचाई संकट से किसानो को मिलेगा छुटकारा

देश के कई राज्यों में इन दिनों भूजल संकट की समस्या बनी हुई है. इस समस्या के चलते खेती-किसानी में सिंचाई भी प्रभावित हो रही है. राजस्थान भी इन्हीं राज्यों में से एक है. राज्य सरकार ने इस संकट से बचने के लिए किसानों को जलहौज बनाने पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. 

सरकार से वाटर टैंक के लिए मिलेंगे 90000 हजार रूपये

सरकार के ऑफिशियल पोर्टल राजकिसान साथी पोर्टल के मुताबिक सभी श्रेणी के किसानों को न्यूनतम आकार 100 घनमीटर या एक लाख लीटर भराव क्षमता के जल हौज का निर्माण करने पर अधिकतम  90000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधी हेक्टेयर भूमि और सिंचाई का स्रोत जरूर होना चाहिए. 

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

किसान खुद राजकिसान साथी पोर्टल पर विजिट कर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जलहौज पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो) अवश्य होनी चाहिए. 

अनुदान राशि सीधे आएगी किसानों के खाते में

आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा जलहौज निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी. इसकी सूचना मोबाइल संदेश / कृषि पर्यवेक्षक के जरिए मिलेगी/. जलहौज के निर्माण से पहले और बाद में विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद अनुदान राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.

जल संकट से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि राजस्थान के कई इलाके भीषण जलसंकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ताल-तलाई, जलहौज के निर्माण को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन निर्माणों के तहत बारिश के पानी का संचयन कर इसे सिंचाई से लेकर अन्य जरूरी कामों में उपयोग में लाया जा सकता है

source by – betulmedia

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now