Government solar pump scheme: केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं किसानों के लिए चलाई गई है। किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ” पहले आओ- पहले पाओ ” के आधार पर किसानों को 5614 सोलर पंप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 20 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सोलर पंप योजना की जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Kisan News: किसानों को खेती की सिंचाई में सहायता प्रदान करने के लिए सोलर पंप योजना के तहत मदद की जाएगी। किसानो के लिए फसल की सिंचाई हमेशा से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। डीजल और बिजली के माध्यम से सिंचाई करना बेहद महंगा भी साबित हो रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।हरियाणा सरकार ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर 5,614 सोलर पंप देगी. इसके लिए 20 दिसंबर, 2022 से आवेदन शुरू हो रहे है।
Kisan News: इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिजली उत्पादन कर सकते हैं किसान: इस योजना का लाभ लेकर किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. उत्पादित बिजली को विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी। इस हिसाब से किसान सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं।
Kisan News: बता दें कि अक्सर किसान जानकारी के आभाव में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में इन किसानों को जागरूक किए जाने की जरूरत है. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
Source By: aajtak

