धनिया के भाव में आई गिरावट आवत में हुई बढ़ोतरी देखी आज के भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

रामगंज मंडी भाव

13/01/24 शनिवार
धनिया आवक 4200 बोरी मार्केट 100 रु मंदा।
ब्लेक रेन टच 5450 से 5800 रु

बादामी 5950 से 6350

ईगल 6450 से 6750 रु

स्कुटर 6900 से 7300 रु

रंगदार 7500 से 7900 रु

कोल्ड क्वालिटि 7400 से 11500 रु।


◆आवके धनिये की आज बड़कर 4000 से 4500 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार बड़ी हुई आवको में आज शुरुआत से ही 50 से 100 रु की मंदी के साथ खुले थे जो चालू नीलामी के दौरान कुछ माल की ढेरियों में 150 रु मंदा भी नजर आया जो नीलामी के आखिर में जाकर बाजार 100 रु की मंदी के साथ ही बन्द हुए मंदी आज भी हल्के व चालू मालो के साथ कुछ अच्छे बादामी, व ईगल, टाइप के मालो में भी देखने को मिली। लेवाली आज भी कमजोर बनी रही आवके भी बड़कर आने लगी है जिनमे अधिकतर माल हल्की व चालू टाइप का रहा है आज आई आवको में कोल्ड के मालो की भी अच्छी आवके देखी गई जिनमे ईगल व स्कूटर व अन्य क्वलिटी के भी अच्छे माल रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में अपनी-अपनी क्वालिटि के अनुसार 100 रु की मंदी के साथ आज भी कमजोरी पर बने हुए रहे।।


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।