रामगंज मंडी :धनिया आवक 30000 बोरी मार्केट स्टेंड & 100 रु तेज

2 Min Read
खबर शेयर करें


रामगंज मंडी :धनिया आवक 30000 बोरी मार्केट स्टेंड & 100 रु तेज

ब्लेक रेन टच 4150 से 4550 रु बादामी रेड क्वालिटी 4700 से 5100 रु बादामी बेस्ट 5200 से 5600 रु ईगल 5700 से 6100 रु स्कुटर 6300 से 6900 रु रंगदार 7200 से 9000 बेस्ट ग्रीन 9600 से 14000 रु।

Ramganj mandi bhav

आवके धनिये की हफ्ते के पहले दिन आज 30 से 32 हजार बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार बड़ी हुई आवको मे शुरुआत से ही 50 से 100 रु की तेजी के साथ खुले थे जो चालू नीलामी के दौरान 100 से 150 रु तक तेज होकर लास्ट में जाकर स्टेंड तथा 100 रु की तेजी के साथ बन्द हुई लेवाली आज जोरदार तथा पावरफुल रही छुटपुट डिमांडो के साथ नए लेवाल भी बनते नजर आए जिससे गिरते बाजार को बल मिला व कही-कहि तो कुछ पर्टिकुलर मालो 100 से 150 रु भी तेज दिखाई दिए 150अधिकतर माल चालू बादामी ईगल व उससे ठीक क्वालिटी भी रही लेकिन बदलते मौसम के साथ धूप, छाव, व देर शाम होते-होते हल्के व गहरे बद्दल छाए नजर आते है वही पिछले चार-पांच दिनों से अत्यधिक गर्मी के चलते क्वालिटी भी कमजोर व दबी हुई तथा पीलेपन की आ रही है। ऑल-ऑवर बाजार आज दोपहर के लंच के समय तक हुई नीलामी के दौरान स्टैंड तथा 100 रु की तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।