पीएम फसल बीमा 2023: सरकार किसानों के खाते में डालेंगी 3000 करोड़ रुपए की राशि, देखें तारीख

5 Min Read
खबर शेयर करें

Crop insurance release date ; फसल बीमा क्लेम (Crop insurance claim) भुगतान के लिए लंबे समय से इंतजार रथ मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें जल्द ही फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) के रुपए मिलने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) प्रदेश के किसानों को फसल बीमा क्लेम के 3000 करोड़ों रुपए की राशि का वितरण करेंगे।फसल बीमा भुगतान Crop insurance release date को लेकर फसल बीमा कंपनी (Crop insurance company) एवं प्रदेश सरकार अंतिम तैयारियां कर रही है। आइए जानते हैं इसकी तारीख

जून माह में होगा फसल बीमा का वितरण

फसल बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग (agriculture department) के अधिकारी बताते हैं कि जून माह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जून माह में किसान महासम्मेलन प्रस्तावित किया जा रहा है। यह महासम्मेलन भोपाल में किया जाएगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में फसल बीमा (Fasal Bima) के तीन हजार करोड़ रुपये अंतरित Crop insurance release date करने की शुरुआत करेंगे।

तीन हजार करोड़ रुपये के बीमा दावे मंजूर

रबी और खरीफ की फसलें वर्ष 2021-22 में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित Crop insurance release date हुई थीं। सरकार ने उक्त वर्ष में न्यूनतम (minimum) एक हजार रुपये का फसल बीमा देने का प्रावधान किया था। इसके कारण 44 लाख किसानों ने बीमा कराया।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के बीमा दावे मंजूर हुए हैं। अब बीमा की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जानी है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CM office) को प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है अब फाइनल कार्यक्रम की तैयारियां होने लगी है।

विधानसभा चुनाव के पूर्व किसानों को साधने की कवायद
मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly elections) चुनाव नवंबर में प्रस्तावित हैं। भाजपा किसानों का साथ पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब इन्हें साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को फसल बीमा राशि वितरण Crop insurance release date करने के लिए प्रदेश लाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार चुनावी वर्ष में किसानों को साधने के लिए बड़ा कार्यक्रम करना चाहती है। इसी मंच से प्रदेश सरकार हाल ही में सीएम ब्याज माफी योजना (CM byaaj mafi Yojana) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेगी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने हाल ही में 11.9 लाख किसानों की 2,123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने का निर्णय लिया है।

ब्याज माफी से इन किसानों को जून से सहकारी समितियों (cooperative society) से खाद-बीज मिलने लगेगा, जो अपात्र होने के कारण बंद हो गया था। इसी तरह राज्य सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ भी 15 लाख से अधिक किसानों को देने जा रही है। कुछ अन्य योजनाओं (schemes) की घोषणा की भी तैयारी है। किसान महासम्मेलन Crop insurance release date में पीएम मोदी की उपस्थिति से देशभर के किसानों को अच्छा संदेश दिया जा सकेगा।

किसानों को मिलेगा 3000 करोड़ रुपये का फसल बीमा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों को अगले माह 3000 करोड़ रुपये का फसल बीमा Crop insurance release date मिलेगा। वर्ष 2021-22 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित खरीफ और रबी फसलें प्रभावित हुई थीं। सरकार ने सर्वे कराकर बीमा कंपनियों को दावे प्रस्तुत किए थे, जिन्हें अब अंतिम रूप दे दिया है।अब कार्यक्रम करके इस राशि को किसानों के खातों में अंतरित किया जाएगा।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 2022-23 के फसल बीमा की प्रक्रिया भी तेजी के साथ पूरी की जा रही है ताकि सितंबर 2023 के पहले यह राशि भी किसानों के खातों में जमा करा दी जाए।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।