PM Fasal Bima: किसान खरीफ फसल के लिए जल्दी करवा लें फसल बीमा,फसल बीमा की आखिरी तारीख हुई घोषित

3 Min Read
खबर शेयर करें

किसान खरीफ़ फ़सल बीमा 31 तारीख़ तक करवा लें किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू करी, PRADHAN MANTRI FASAL BIMA इसमें किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाना होता है। PM FASAL BIMA लास्ट तारीख से पहले किसान अपनी फसल का बीमा करवा ले।

पीएम खरीफ़ फ़सल बीमा 31 तारीख़ तक करवा लें किसान : PM FASAL BIMA

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश के सभी किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। PM FASAL BIMA पीएम फसल बीमा में लगभग सभी फसलों का बीमा करवाने का प्रावधान है। इसमें किसान अपनी फसलों का बीमा करवाते हैं और फसलों में नुकसान होने पर फसल बीमा कंपनी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा फसल बीमा उपलब्ध करवाती है।

31 जुलाई तक करवाए फ़सल बीमा PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA

किसानों को अपनी फसल बीमा करवाने के लिए बैंक या CSC सेंटर दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं। PM FASAL BIMA इसलिए सभी किसान निर्धारित तारीख 31 जुलाई 2023 तक • अपनी खरीफ की फसलों का बीमा करवा ले। निर्धारित समय के बाद फसल बीमा नहीं होगा।

जिन किसानों का केसीसी है या बैंक अकाउंट है वह सभी किसान बैंक से अपनी खरीफ की फसल का बीमा करवा सकते हैं। जिन किसानों ने केसीसी खाते में बीमा कठिना बंद करवा रखा है वह अपना बीमा पुनर चालू करवा सकते हैं। PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA या जो भी इच्छुक किसान बैंक के द्वारा अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वह बैंक में जाकर एप्लीकेशन देकर अपनी खरीफ फसल का बीमा करवा सकते हैं।

इसमें अगर आप बैंक के द्वारा बीमा नहीं करवाना चाहते तो गांव में कहीं नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी खरीफ फसल का बीमा करवा सकते। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA अंतर्गत किसानों की सभी फसलों का बीमा करवाने का प्रावधान है। इसलिए अगर आप सीएससी से अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं तो अपनी खरीफ फसल का बीमा 31 जुलाई 2023 से पहले करवा ले।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।