फसल बीमा 2023: किसानों को सरकार ने दिया 1 लाख रुपए से अधिक का बीमा, ऐसे उठाएं जल्दी इसका लाभ

6 Min Read
खबर शेयर करें

किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों की रबी और खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। खास बात यह है कि इस पीएम फसल बीमा योजना में मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम पर खरीफ फसलों का बीमा (Kharif Crops Insurance) किया जाता है और शेष प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जाता है। इस तरह किसानों को इस योजना से बहुत ही सस्ती दर पर बीमा का लाभ मिलता है।

इस बीमा योजना से देश के किसानों को सुरक्षा कवच मिला है। इस योजना में कई किसानों ने लाखों रुपए का मुआवजा हासिल किया है। हाल ही में पीएम फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में ऐसे किसानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पीएम फसल बीमा योजना में लाखों रुपए का मुआवजा प्राप्त किया है।

इन किसानों को पीएम फसल बीमा योजना में मिला सबसे अधिक मुआवजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फसल बीमा प्रचार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक मुआवजा प्राप्त करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया। कृषि भवन लखनऊ में आयोजित हुए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने खरीफ सीजन 2022 एवं रबी सीजन 2022-23 के लिए सबसे अधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले बीमित किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन किसानों को पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) के तहत सबसे अधिक मुआवजा मिला, उनकी सूची इस प्रकार से है

जनपद सीतापुर के राम अचल को 1.67 लाख रुपए का मुआवजा।
ललितपुर के राजेंद्र सिंह को 1.34 लाख रुपए का मुआवजा।
बाराबंकी के विक्रमजीत सिंह को 1.26 लाख रुपए का मुआवजा।
सीतापुर के सावली प्रसाद को 1.25 लाख रुपए का मुआवजा।
बाराबंकी के कौशलेंद्र प्रताप सिंह को 1.23 लाख रुपए का मुआवजा।
वाराणसी के रामबली मिश्र को 1.22 लाख रुपए का मुआवजा।
वाराणसी के दिनेश सिंह को 1.21 लाख रुपए का मुआवजा।
बारांबकी के रामगोपाल को 1.18 लाख रुपए का मुआवजा।
बारांबकी की माधुरी को 1.14 लाख रुपए का मुआवजा।
बारांबकी के यदुनंदन ने 1.13 लाख रुपए का मुआवजा फसल बीमा के तहत प्राप्त किया है।

फसल बीमा योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं किसान
जलवायु परिवर्तन (Climate change) के इस दौर में किसानों को अपनी फसल का बीमा करना जरूरी हो गया है। मौसम की चुनौतियों का सामना करने के लिए पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) एक सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकती है। समय पर बारिश का न होना, दो से तीन दिन में ही पूरे सीजन की बारिश का हो जाना, तापमान में अचानक कमी और बढ़ोतरी हो जाना ये सभी बातें किसानों के लिए प्रतिकूल हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसान इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करना होगा। राज्य के किसान 31 जुलाई 2023 तक अपनी खरीफ फसल का बीमा करवा सकते हैं।

पीएम फसल बीमा योजना में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (apply online in PMFBY)

पीएम फसल बीमा योजना के लिए किसान ऑनलाइन (online) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। किसानों की सुविधा के लिए हम नीचे आवेदन की प्रक्रिया के स्टेप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर वे आसानी से पीएम फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे, आवेदन के लिए स्टेप्स इस प्रकार से हैं

सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की आधिकारिक वेबसाइट http://pmfby.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए फार्मर कार्नर (Farmer’s Corner) पर क्लिक करें।
यहां आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना है। यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप गेस्ट फार्मर के तौर पर भी लॉग-इन कर सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने पीएम फसल बीमा योजना का फॉर्म (Form of PM Crop Insurance Scheme) आ जाएगा।
इसमें अपना नाम, उम्र, राज्य आदि जैसे मांगी गई कई जानकारियां आपको भरनी होगी।
फार्म को पूरी तरह से भर कर एक बार चेक कर लें और इसके बाद इसके साथ मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आप पीएम फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
किसान पहचान-पत्र
परिवार का राशन कार्ड
किसान का निवास प्रमाण-पत्र
किसान के खेत के कागजात
बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो
किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
यदि खेत किराये पर लिया है तो खेत मालिक के साथ हुए एग्रीमेंट की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।