Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र के कमजोर से शेखावाटी में मौसम बदल गया है। हवाओं की बार-बार बदलती दिशाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है।
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र के कमजोर से शेखावाटी में मौसम बदल गया है। हवाओं की बार-बार बदलती दिशाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में शेखावाटी सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सीकर में रविवार सुबह से मौसम साफ रहा। धूप में तेजी के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान हवाएं चलने से उमस और गर्मी से निजात मिली लेकिन बारिश नहीं हुई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह, सात, आठ व नौ अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होगी।
पिछले तीन दिनों से लगातार तेज हवा चलने के कारण मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून का अगला चरण शुरू नहीं हो सका। हालांकि अरबसागर से लगातार नमी वाली हवाएं यहां पहुंच रही है, लेकिन बादलों को बरसने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिल रहा। ऐसे में बादल आगे जाकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार हवाएं रुकने और तापमान के बढ़ने पर नया सिस्टम बनेगा, तब बरसात होगी।
30 किमी प्रति घंटे से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में आगामी तीन चार दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 25 से 30 किमी प्रति घंटे चलने की प्रबल संभावना है।

