Weather Today: मौसम विभाग ने 24 घंटों में किया बारिश का अलर्ट,इन 10 जिलों में होंगी जोरदार बारिश, ओलावृष्टि के आसार

3 Min Read
खबर शेयर करें

देश की राजधानी दिल्ली सहित बीते कुछ समय से मौसम आए दिन नए बदलाव देखने को मिल रहें है। मार्च के अंतिम दिनों में और अप्रैल महीने की शुरुआत में हुई बिन मौसम बरसात की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत देखने को मिली है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अलग-अलग राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में दिन में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के अतिरिक्त अन्य इलाकों में बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। बारिश और ठंडी हवाओं से पारा थोड़ा गिर गया है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में एक बार फिर इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों में बारिश का भी अनुमान है।

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मंगलवार को कहा कि अगले 3-5 दिनों के बीच देश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम टेंपरेचर में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि इस अवधि के मध्यांतर देश के किसी भी इलाकें में कोई महत्वपूर्ण लू (heatwave) की परिस्थिति देखने को नहीं मिलेगी। IMD ने कहा कि इसी अवधि के बीच पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में टेंपरेचर सामान्य रहेगा। दक्षिण के कुछ राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज तूफान और हवाओं के साथ आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

IMD ने कहा कि इसी अंतराल के बीच पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में टेंपरेचर साधारण रहेगा। यह भी अनुमान जताया गया हैं कि तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में अगले 5 दिनों तक तेज आंधी, बिजली और तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) होगी।

बारिश का अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ आंधी चलने के भी प्रबल आसार बने हुए हैं। सुबह के समय भी कई जिलों में बारिश हुई। बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।