Kisan News: मध्यप्रदेश में आदिवासी परिवारों को पशुपालन से जोड़ने की योजना शुरू, देखें खबर

2 Min Read
खबर शेयर करें

Kisan News: मध्यप्रदेश में पिछे रह गए किसानों को जागरूक करने, आर्थिक रूप से मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की जाती है। इसी के तहत मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी परिवारों को पशुपालन के प्रति जागरूक करने के लिए नई योजना शुरू की गई है। आज हम आपको मध्यप्रदेश में आदिवासी परिवारों के लिए शुरू की गई पशुपालन की योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। चलिए जानते हैं मध्यप्रदेश की पशुपालन योजना।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को पशुपालन गतिविधियों से जोडऩे के लिए राज्य सरकार योजना शुरू कर रही है। योजना में परिवारों को दो पशु, भैंस या गाय उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। श्री चौहान बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की 2 लाख 41 हजार 120 महिलाओं के खाते में 24 करोड़ 11 लाख 20 हजार रूपए की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से अंतरित कर वर्चुअल संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया से वर्चुअली सम्मिलित हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा, उमरिया और श्योपुर की महिलाओं से वर्चुअली संवाद भी किया।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।