लाडली बहना योजना 2023: योजना की पात्रता में किया गया बड़ा बदलाव,अब इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

3 Min Read
खबर शेयर करें

Ladli Behna Yojana Second Phase: मध्य प्रदेश में जो महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ लेने से वंचित रह गईं थी, उनको जोड़ने के लिए आज से इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana 2.0: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो चुकी है. वहीं इस बार योजना की पात्रता में संशोधन भी किया गया है. योजना की शुरुआत में जो पात्र महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकी थी, वो आज फिर से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

जिनके पास ट्रैक्टर उन्हें भी मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना का लाभ अब उन महिलाओं को भी मिलेगा जिनके नाम से ट्रैक्टर है, पहले ऐसी महिलाओं को योजना से बाहर रखा गया था जिनके पास ट्रैक्टर था. 21 से लेकर 60 साल की उम्र तक की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी ऐसी बहनें जिनकी उम्र 21 से 23 साल है और उनके पास अगर ट्रैक्टर भी है तो उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

कौन-कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ 21 से 60 साल तक महिलाओं को मिलेगा. साथ ही इसके लिए जरूरी है कि वो मध्य प्रदेश की ही निवासी हों. इस योजना का फायदा, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को मिलेगा. इस योजना का लाभ पाने के लिए lbadmin.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इसके लिए ऑफलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है।

कहां-कहां से ले सकते हैं फॉर्म?

लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेश के लिए फॉर्म 5 जगह उपलब्ध है. इन जगहों से फॉर्म लेकर उसे भरकर पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देती हैं।

पंचायत केंद्र से
लेखपाल के माध्यम से
पंचायत सचिव के माध्यम से
प्रधान के माध्यम से
जहां इसके कैंप लगाए जा रहे हैं वहां से


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।