Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 6टी किस्त इस दिन महिलाओं को मिलेंगी, जल्दी कर लें यह काम 

6 Min Read
खबर शेयर करें

Ladli Behna Yojana 6 th Installment: सरकार द्वारा लाडली बहनों के लिए खुशखबरी ,अब बहनो को नहीं करना पड़ेगा छठवी किश्त के लिए इंतजार नमस्कार किसान भाइयों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं Ladli Behna Yojana के बारे में अगर हमारी इस पोस्ट में आपको कोई भी आपत्ति है तो इसकी समस्त जवाबदारी हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग कि नहीं होगी क्योंकि यह संपूर्ण जानकारी हमने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से आपको उपलब्ध कराई है।

Ladli Behna Yojana sixth Installment योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी priorty के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक freedom होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

Ladli Behna Yojana sixth Installment राशि  दी जाएगी

Ladli Behna Yojana सरकार द्वारा योजना में सभी बहनों को प्रत्येक माह में किस्तों के अनुसार राशि दी जा रही है सभी बहनों के खाते में एक से लेकर 5th Installment  बहनों के खाते में डाल दि है अब छठी किस्त के लिए Ladli Behna Yojana को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्दी बहनों  के खाते में 6th Installmentआ जाएगी और 6th Installment  मिलेगी 1250 रुपए की थी राशि यह चुनाव से पहले की आखिरी किस्त है Ladli Behna Yojana sixth Installment

हम आपको बता दें की Installment में  को बड़ी हुई राशि दी जाएगी  6th Installment को लेकर Ladli Behna के मन में बहुत सवाल उठ रहे हैं जैसा कि आपको मालूम होगा Ladli Behna Yojana  की पांचवी Installment 10 अक्टूबर को नहीं बल्कि 4 अक्टूबर को बहनों के खाते में डाली गई थी और अब लगभग सभी बहनों के खाते में 5th Installment के 1250 रुपए पहुंच गए हैं, ऐसे में आप सभी बहनों को योजना की छठवीं Installment का इंतजार है।

Direct Benifit Transfar बैंक खाता आवश्यक 

योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (DBT) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है

स्वयं के Adhar Link तथा DBT सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा

बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी

बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा

लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा

E – kyc Samgra ID  के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना

आप सभी जानते हैं की Ladli Behna Yojana  के दौरान लाडली बहनों को 5TH Installment तक की राशि अक्टूबर माह तक मिल चुकी है और अब Ladli Behna  को   6th Installment का बेसब्री से इंतजार है I मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही Ladli Behna Yojana  में पत्र सभी एक करोड़ 32 लाख महिलाओं के खाते में योजना की पांच Installment को डाल दिया गया है और Ladli Behna Yojana sixth Installment  को लेकर आया नए अपडेट के बारे में।Ladli Behna Yojana sixth Installment

समग्र – आधार e-KYC से लाभ

योजना का सरलीकरण

महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार

ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी

परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी

यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो

बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है

Ladli Behna Yojana sixth Installment इस दिन आएंगे  के खाते में छठवीं किस्त के पैसे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 9 अक्टूबर या 10 अक्टूबर को किया जाएगा, और पूरे मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी ऐसे में Ladli Behna Yojana  में पात्र महिलाओं को योजना की 6th Installment का पैसा नवंबर के माह में 10 November को जारी किया जाएगा, योजना की 6th Installment के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया मैं योजना की 6th Installment को आचार संहिता में चुपके से सभी बहनों के खातों में डाल दूंगा।Ladli Behna Yojana sixth Installment

Ladli Behna Yojana sixth Installment में ₹1500 मिलेंगे या 1250 रूपये

Ladli Behna Yojana  की पांच Installment के पश्चात् सभी बहनो के मन में छठवी Installment को लेकर यह विचार जरूर आया होगा की योजना की छठवीं Installment में हमें कितना पैसा मिलेगा ₹1500 मिलेंगे या 1250, क्योंकि यह आखरी Installment होगी चुनाव से पहले इसके बाद चुनाव के बाद पैसा दिया जाएगा, जानकारी के लिए आपको बता दे योजना की 6th Installment का पैसा वर्तमान जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को 1250 रुपए सभी लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।