Kapas Rate Today: दिवाली के बाद कॉटन के भाव में लौटी तेजी, देखें आज के ताजा भाव

3 Min Read
खबर शेयर करें

Picsart 22 11 01 14 46 16 050 1
कपास के ताजा भाव

कपास का ताजा भाव: दिवाली पर्व के दौरान सभी तरह के मार्केट में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में सभी प्रकार की फसलों के भाव में तेजी देखने को मिली है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एमसीएक्स कॉटन के ताजा भाव की जानकारी प्रदान करेंगे और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराएंगे। दीपावली पर्व से पहले कपास के भाव में हल्की सी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन दिवाली के बाद दोबारा कपास के भाव में तेजी देखने को मिली है।

Kapas Rate Today: पिछले दिनों के मुकाबले कपास में आज अचानक ₹140 की तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों की माने तो जानकारी के अनुसार एमसीएक्स कॉटन अक्टूबर के वायदा बाजार में 32700 के स्तर पर पहुंचा था। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक कपास ने 33390 हाई और 32720 का लो बनाया है। यह भी जानना जरूरी है कि बीते कारोबारी दिन 32840 के स्तर पर कपास का बाजार बंद हुआ था। इसके बाद फिर कपास में तेजी देखते हुए बाजार 33190 पर नजर आया था।

यह भी देखें:- बड़नगर मंडी में डालर चना 13000रु. बिके, सोयाबीन में 1000 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी

MCX पर आज कॉटन का भाव ( cotton rate today on MCX)

करंट रेट 33190

नेट चेक + 350

ओपन 32701

हाई 33380

लो 32700

US के मार्केट में कॉटन का क्या भाव ( cotton rate in US market)

Kapas Rate Today in US: यूएस के मार्केट में कपास के भाव की बात की जाए तो यूएस में भी आज को टंकी कीमत में तेजी देखने को मिली है। अभी तक वायदा जीरो 0.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ $76 पर कारोबार करता नजर आया लेकिन हम आपको बता दें कि अक्टूबर के माह में कपास के रेट में 10% से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। कार्टन एवं इससे संबंधित समस्त प्रकार की खबरों से अपडेट रहने के लिए kisanyojana.net के साथ बने रहे।

यह भी पढ़ें:- सरकार ने किसानों के लिए GM सरसों की खेती को दी मंजूरी, जल्द पढ़ें….


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *