
कपास का ताजा भाव: दिवाली पर्व के दौरान सभी तरह के मार्केट में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में सभी प्रकार की फसलों के भाव में तेजी देखने को मिली है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एमसीएक्स कॉटन के ताजा भाव की जानकारी प्रदान करेंगे और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराएंगे। दीपावली पर्व से पहले कपास के भाव में हल्की सी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन दिवाली के बाद दोबारा कपास के भाव में तेजी देखने को मिली है।
Kapas Rate Today: पिछले दिनों के मुकाबले कपास में आज अचानक ₹140 की तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों की माने तो जानकारी के अनुसार एमसीएक्स कॉटन अक्टूबर के वायदा बाजार में 32700 के स्तर पर पहुंचा था। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक कपास ने 33390 हाई और 32720 का लो बनाया है। यह भी जानना जरूरी है कि बीते कारोबारी दिन 32840 के स्तर पर कपास का बाजार बंद हुआ था। इसके बाद फिर कपास में तेजी देखते हुए बाजार 33190 पर नजर आया था।
यह भी देखें:- बड़नगर मंडी में डालर चना 13000रु. बिके, सोयाबीन में 1000 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी
MCX पर आज कॉटन का भाव ( cotton rate today on MCX)
करंट रेट 33190
नेट चेक + 350
ओपन 32701
हाई 33380
लो 32700
US के मार्केट में कॉटन का क्या भाव ( cotton rate in US market)
Kapas Rate Today in US: यूएस के मार्केट में कपास के भाव की बात की जाए तो यूएस में भी आज को टंकी कीमत में तेजी देखने को मिली है। अभी तक वायदा जीरो 0.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ $76 पर कारोबार करता नजर आया लेकिन हम आपको बता दें कि अक्टूबर के माह में कपास के रेट में 10% से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। कार्टन एवं इससे संबंधित समस्त प्रकार की खबरों से अपडेट रहने के लिए kisanyojana.net के साथ बने रहे।
यह भी पढ़ें:- सरकार ने किसानों के लिए GM सरसों की खेती को दी मंजूरी, जल्द पढ़ें….

