Jeera Mandi Bhav: जीरा के भाव ने बनाया नया इतिहास, 57,500 पर पहुंचा, देखिए जीरा के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट

2 Min Read
खबर शेयर करें

प्रदेश भर में बढ़ती जीरे की मांग ने एक बार फिर नागौर (Nagaur Merta) के किसानों को निहाल कर दिया है. दरअसल नागौर जिले के मेड़ता के विशिष्ट कृषि उपज मंडी में जीरे (Jeera Rate) के भाव ने शनिवार को जोरदार उछाल मारी है, एक ही दिन में जीरा ₹62350 प्रति क्विंटल पहुंच गया है. यह अब तक का सबसे मंहगा जीरे बिकने का रिकॉर्ड है।

2 महीने से जीरे के दाम में तेजी

आपको बता दें कि यह क्रम पिछले 2 माह से जारी है. जो 2 माह पहले 61,351 थे. उसके बाद एक बार फिर ₹45000 प्रति क्विंटल जीरा पहुंच गया. धीरे-धीरे शनिवार को ₹62350 प्रति क्विंटल जीरा पहुंच गया. बड़ी बात यह है कि अब किसान भाव के कारण है जीरे को मंडी तक नहीं पहुंचा रहे हैं, जिसके चलते भाव अच्छे मिल रहे हैं. कुल मिलाकर बात करें तो एक ही दिन में भाव की बढ़ोतरी होना अपने आप में एक बड़ी बात है. इस सीजन में जीरे के भाव आसमान पर हैं और किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

जीरे की भारी डिमांड

व्यापारी नरेंद्र गोदारा निवासी खेराट ने बताया कि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है. डिमांड के मुताबिक जीरा बाजार में नहीं पहुंच रहा है और जिसके कारण जीरे के भाव शनिवार को ₹62350 प्रति क्विंटल बिका है. वहीं आगामी दिनों में जीरे के भाव में और भारी बढ़ोतरी भाव में गिरावट भी आ सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।