Jeera Bhav 2023: जीरा के भाव में तूफानी तेजी, नागौर मंडी में जीरा के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड,57,000 पार बिकी यह क्वालिटी

4 Min Read
खबर शेयर करें

कई सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए जीरा सत्तावन हजार पांच सौ में बिका। कृषि उपज मंडी में बुधवार को ही अकेले जीरे का ही कारोबार दो करोड़ से ज्यादा का रहा। नागौर कृषि उपजमंडी में अब तक के कई सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए जीरा 57 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर जा पहुंचा। बताते हैं कि अब तक के इतिहास में नागौर कृषि उपज मंडी में पहली बार जीरा इतने अधिक उच्चतम के दर पर पहुंचा है। जीरे के बढ़े भाव से इसकी उपज लेकर पहुंचने वाले काश्तकार उत्साहित नजर आए, वहीं अन्य उपज को लेकर आए किसानों में कोई हलचल नजर नहीं आई।

सोने भाव पर पहुंचा जीरा

12 ग्राम गोल्ड का भाव 60 हजार चल रहा है। अब जीरा भी इससे पीछे नहीं रह गया है। बुधवार को कृषि उपजमंडी में जीरे की नीलामी शुरू हुई तो 52 हजार की दर 57 हजार 500 की दर जा पहुंची। अंतिम बोली 57 हजार 500 पर खत्म हुई। मंडी परिसर में बुधवार को जीरे की उपज लेकर आए ज्यादातर किसानों को यही भाव मिले। इतने अधिक भावों के साथ काश्तकार भी उत्साहित और जीरे के भावों को लेकर चर्चा करते नजर आए। व्यापारियों का कहना है कि जीरा करीब 20 दिन पहले महज 40 हजार प्रति क्विंटल की दर से मंडी में बिक रहा था, लेकिन इसके बाद इसके भावों में तेजी आई। 40 हजार से 45 हजार और फिर महज दो दिन पहले जीरा 52 हजार की उच्चतम दर पर बिका था। बुधवार को नीलामी शुरू हुई तो किसी को अंदाजा नहीं था कि जीरे के भाव इतने ज्यादा बढ़ेंगे। जीरे की उपज लेकर पहुंंचे काश्तकारों के जीरे की छनाई होने के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। नीलामी में 52 हजार से 53 हजार एवं 54 हजार पार करते हुए अंतिम बोली 57 हजार 500 पर पहुंची। मौजूद काश्तकार थिरकने लगे। जीरा का बेहतर भाव पाने वाले काश्तकार मंडी में बेहद उत्साहित नजर आए।

जीरे का दो करोड़ 30 लाख का कारोबार

व्यापारियों की माने तो जीरे की बुआई का आंकड़ा कम होने के साथ ही मौसम आदि की मार से यह उपज प्रभावित रही। इसके चलते उत्पादन का आंकड़ा इस बार बेहद कम रहा है। उत्पादन का आंकड़ा कम होने के साथ ही बाजार में जीरे की मांग घटने की जगह और बढ़ गई। इसका फायदा काश्तकारों को मिला। फिलहाल मंडी में हालांकि मंडी ऑफ सीजन होने की वजह से महज रोजना 400-500 बोरियों की आवक हो रही थी। बुधवार को भी इतनी ही बोरियां जीरे की मंडी में पहुंची। आंकड़ों में बुधवार को मंडी में अकेले जीरे का कारोबार ही तकरीबन दो करोड़ 30 लाख का रहा है।

खुले बाजार में मंहगा होगा जीरा

व्यापारियों की माने तो मंडी में ही जीरा प्रति क्विंटल अपने अब तक के उच्चतम दर पर बिक रहा है तो फिर इसका असर अब खुले बाजार में भी पड़ेगा। जीरे की मांग इसी तरह बनी रही तो फिर भाव का यह आंकड़ा भी आने वाले दिनों में बढ़ेगा। इससे जीरा आम की पहुंच से दूर हो सकता है। व्यापारी पवन भट्टड़ ने बताया कि मंडी में पहली बार जीरा इतने अधिक भाव पर बिका है। बाजार में इसी तरह मांग बनी रही तो फिर यह भाव और भी बढ़ सकता है।
इनका कहना है…

कृषि उपज मंडी में जीरा बुधवार को अब तक के कई सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए पहली बार 57500 की उच्चतम दर पर बिका है। इसकी मांग बाजारों में ज्यादा होने के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों में ज्यादा है। इससे भाव बढ़े हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।