DAP (डि .ए.पी.)खाद के दाम हुए सस्ते जाने आज के लेटेस्ट दाम

1 Min Read
खबर शेयर करें

खाद के दाम हुए सस्ते जाने आज के लेटेस्ट दाम। रबी के सीजन में सबसे ज्यादा किसानो द्वारा बोनी की जाती है। ऐसे में किसानों को खाद की आवश्यकता भी ज्यादा होती है। लेकिन कई बाद देखा गया है कि मांग ज्यादा होने से किसानो को महंगे दाम पर यूरिया और डीएपी खाद खरीदनी पडती है। लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि किसानो को महंगे में नहीं सस्ते दर पर खाद मिल सकेगी

डीएपी के दाम मात्र 1350 रूपये है यूरिया की कीमत 276 रूपये

प्रति बैग कितनी है खाद की कीमत

Urea DAP Fertilizer Price हुए सस्ते किसानो में ख़ुशी का माहौल जानिए आज के ताज़े दाम जानकारी के अनुसार सरकार ने खाद के दाम की सूची जारी कर दी है। मतलब किसानो को सस्ते दाम पर खाद मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

खादरुपये/प्रति बैग दाम
यूरिया266.50
डीएपी1350
एनपीके (12.32-16-0)1470
एनपीके (10-26-26)1470
एनपीके (20-20-0-13)1470
एमओपी1700
एसएसपी400

किसानो को जानकारी के लिए बताया गया है कि वर्तमान समय में डीएपी के दाम मात्र 1350 रूपये है। वहीं यूरिया की कीमत 276 रूपये बोरी निर्धारित की गई है।


खबर शेयर करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *