एग्रीकल्चर में bio टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसान कैसे कमा रहे है दोगुनी आय जानें?

3 Min Read
खबर शेयर करें

आजकल बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी तेजी से प्रगति हो रही है. इसका फायदा कई अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी उठाया जा रहा है. आज के समय में बायोटेक्नोलॉजी ने कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. बायोटेक्नोलॉजी की मदद से किसान अब ज्यादा पैदावार और बेहतर किस्म की फसलें उगा पा रहे हैं. इससे किसानों को फायदा ही फायदा हो रहा है. बायोटेक्नोलॉजी के जरिये कृषि में कई तरह के नए-नए परिवर्तन किए जा रहे हैं.इससे फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिल रही है. साथ ही कीट-पतंगों और बीमारियों से लड़ने में भी यह तकनीक काम आ रही है. बायोटेक्नोलॉजी से किसान अपनी फसलों की गुणवत्ता और पैदावार दोनों को बेहतर बन रहा है. बायोटेक्नोलॉजी कृषि के क्षेत्र में किस तरीकों से मदद कर रही है आइए जानते हैं..

फसलों की नई किस्में
बायोटेक्नोलॉजी की मदद से कृषि वैज्ञानिकों ने कई फसलों की नई और उन्नत किस्में विकसित की हैं. इनमें धान, गेहूं, मक्का, सोयाबीन जैसी फसलें शामिल हैं. इन नई किस्मों में फसलों की पैदावार बढ़ाने और उन्हें बीमारियों व कीटों के प्रति मजबूत बनाने के गुण शामिल किए गए हैं. इन उन्नत बायोटेक फसलों की खेती करने से किसानों को पहले की तुलना में अधिक पैदावार हो रही है. इसके साथ ही इन फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर है और बाजार में इनकी कीमतें भी अच्छी मिल रही हैं. इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है.

बेहतर गुणवत्ता
बायोटेक्नोलॉजी की मदद से अनाज, दालों और सब्जियों जैसी फसलों के पोषक तत्वों में सुधार किया गया है. इन फसलों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, जिंक, विटामिन आदि जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाने में कामयाबी मिली है.

अच्छे किस्मों का कीटनाशक दवाएं बनना
बायोटेक्नोलॉजी के जरिए कृषि वैज्ञानिकों ने ऐसी फसलों की नई किस्में विकसित की हैं जो कीट-पतंगों और रोगाणुओं के प्रकोप से खुद को बचा पाती हैं. इन्हें ‘कीट प्रतिरोधी’ और ‘रोग प्रतिरोधक’ फसलें कहा जाता है. इन फसलों में ऐसे गुण डाले गए हैं जो कीटनाशक रसायनों और कवकनाशी दवाओं के बिना ही कीट-पतंगों और रोगों से लड़ सकती हैं. इससे किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए रासायनिक दवाओं पर खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. 


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।